Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Nov, 2023 05:27 PM

UP Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ उनका जमकर विरोध हो रहा है, वहीं कुछ नेता उनका समर्थन भी कर रहे हैं। वहीं, सपा नेता डिंपल यादव ने भी नीतीश के बयान का समर्थन किया.....
UP Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ उनका जमकर विरोध हो रहा है, वहीं कुछ नेता उनका समर्थन भी कर रहे हैं। वहीं, सपा नेता डिंपल यादव ने भी नीतीश के बयान का समर्थन किया। जिसको लेकर अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डिंपल यादव पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नीतीश के बयान का समर्थन करने वालों का कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है। जो लोग नीतीश कुमार के महिलाओं को अपमानित करने के बयान का समर्थन कर रहे हैं, यह देश का दुर्भाग्य है ऐसे बयानों का समर्थन करने वालों को देश की संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें.....
- सांपों के जहर की सप्लाई मामले में जांच तेज, एल्विश यादव और सपेरों को आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ!
बिहार के सीएम के समर्थन में क्या बोलीं डिंपल यादव?
नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए सपा नेता डिंपल यादव ने कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए बच्चों को सेक्स एजुकेशन की जागरूकता जरूरी है। नीतीश कुमार का बयान गलत नहीं है। वह सेक्स एजुकेशन के बारे में बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि आजकल लोग सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात ही नहीं करते हैं। भारत की जनसंख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए सेक्स एजुकेशन पर खुलकर बात होनी चाहिए।

बता दें कि नीतीश कुमार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बोल रहे थे और इसी दौरान महिलाओं को लेकर उन्होंने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी। इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा कि लड़की पढ़ लेगी, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना। उसमें और (बच्चे) पैदा हो जाता है। लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो। इसी में संख्या घट रही है।