Edited By Ramkesh,Updated: 09 Jul, 2022 03:30 PM

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करे फिर भी प्रदेश भ्रष्टाचार चरम पर दिखाई पड़ रहा है। ऐसा ही ताजा मामला नोएडा से सामने आया है जहां पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन( NBCC) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तलके आवास से...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भले ही भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करे फिर भी प्रदेश भ्रष्टाचार चरम पर दिखाई पड़ रहा है। ऐसा ही ताजा मामला नोएडा से सामने आया है जहां पर नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन( NBCC) के पूर्व सीजीएम डीके मित्तलके आवास से भारी मात्रा में नगदी और ज्वैलरी को सीबीआई और इनकम टैक्स की टीम ने बरामद की है। मिली जानकारी के मुताबिक आवास से इतनी नोट बरामद हुई कि गिनती के लिए दो मशीनों को मंगाना पड़ा। सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान करीब दो करोड़ रुपए हुए बरामद हुए है। उसके साथ कई अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए है।

बता दें कि नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन के पूर्व सीजीएम डीके मित्तल के आवास पर भ्रष्टाचार को लेकर छापेमारी की है। इस दौरान मिली रकम को लेकर परिवार ने दावा किया कि यह रकम भ्रष्टाचार के नहीं है। इस लेकर अधिकारियों ने उन से दस्तावेज दिखाने के लिए कहा है। सीबीआई और आईटी इस मामले में पूछताछ कर रही है कि इतनी बड़ी रकम कहा से आई है। फिलहाल नोएडा पुलिस सीबीआई और आईटी को जांच में सहयोग कर रही है।