नक्शा स्वीकृति के बिना अब नहीं चलेगा काम, KDA ने की सख्त कार्रवाई; 75 हजार वर्गमीटर भूमि पर चला बुलडोजर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Sep, 2025 02:24 AM

no work will be allowed without map approval kda takes strict action

कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बिना ले-आउट और मानचित्र स्वीकृति के की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन दस्ते ने सकरापुर, नगवा, बूढ़पुर मछरिया और बिनगवा समेत कई इलाकों में कुल मिलाकर 75,000 वर्गमीटर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे और...

Kanpur News, (प्रांजुल मिश्रा: कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने बिना ले-आउट और मानचित्र स्वीकृति के की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बड़ी कार्रवाई की। प्रवर्तन दस्ते ने सकरापुर, नगवा, बूढ़पुर मछरिया और बिनगवा समेत कई इलाकों में कुल मिलाकर 75,000 वर्गमीटर से अधिक भूमि को अवैध कब्जे और प्लाटिंग से मुक्त कराया। हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया तो मौके पर मौजूद पुलिस बल ने लाठियां पटककर उन्हें खदेड़ दिया। साथ ही आसपास की अवैध प्लाटिंग और निर्माण कार्यों पर प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी किए गए।
PunjabKesari
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल ने प्रवर्तन प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को बर्दाश्त न किया जाए।
PunjabKesari
कार्रवाई का विवरण:-
नगवा।
आराजी संख्या 191, 192: दो बीघा भूमि पर प्लाटिंग हटवाई गई।
आराजी संख्या 542: 12,000 वर्गमीटर भूमि पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त।
सकरापुर।
आराजी संख्या 408 और 222: 8,000 वर्गमीटर भूमि पर बनी प्लाटिंग तोड़ी गई।
बूढ़पुर मछरिया।
एक स्कूल के सामने ढाई बीघा भूमि पर प्लाटिंग और निर्माण ध्वस्त।
बिनगवा (न्यू मौरंग मंडी के पास)।
आराजी संख्या 63, 64: 17,500 वर्गमीटर।
आराजी संख्या 52: 4,000 वर्गमीटर।
आराजी संख्या 408, 409, 411: 20,000 वर्गमीटर।
कुल 41,500 वर्गमीटर भूमि पर की गई अवैध प्लाटिंग ध्वस्त।
PunjabKesari
प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्तों की कार्यवाहियों का नेतृत्व जोन-4 के प्रवर्तन प्रभारी प्रवीण शर्मा और अवर अभियंता अमर नाथ यादव तथा जोन-3 के प्रवर्तन प्रभारी अतुल राय और अवर अभियंता अटल चतुर्वेदी ने किया।

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!