गोरखपुर में बोले नितिन गडकरी- 'द्वापर में भगवान श्रीकृष्ण ने दुर्जनों का नाश किया, कलयुग में कर रहे हैं CM योगी'

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Mar, 2023 04:24 PM

nitin gadkari said in gorakhpur lord

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहुंचे। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी ने पूछा यूपी में क्या चल रहा है, मैंने कहा कि जिस तरह धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान...

गोरखपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहुंचे। जहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, मेरी पत्नी ने पूछा यूपी में क्या चल रहा है, मैंने कहा कि जिस तरह धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत के दौरान दुर्जनों का नाश करने के लिए अस्त्र उठाया था, उसी तरह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दुर्जनों और अत्याचारियों के नाश करने का काम कर रहे हैं। ऐसा कहते हुए उन्होंने सीएम योगी के कसीदे पड़े।

PunjabKesari  
गोरखपुर में नितिन गडकरी ने कही ये बातें
इस कार्यक्रम में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, जब जब धरती पर अन्याय और अत्याचार बढ़ा है, तब-तब किसी न किसी ने धरती पर अवतार लिया है। समय-समय पर दुर्जनों का विनाश करने के लिए कोई न कोई सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। जिस तरह सीएम योगी दुर्जनों का विनाश कर रहे हैं, यह प्रशंसा के काबिल है। इसके लिए मैं उनको कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

PunjabKesari

10 हजार करोड़ की परियोजनाओं की शुरुआत
आज यानी सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गोरखपुर पहुंचे है। जहां उन्होंने 10,000 करोड़ से अधिक के निवेश से 18 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने कहा , 'आज मुझे खुशी है कि इस क्षेत्र में योगी के मार्गदर्शन में 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स की शुरुआत हो रही है। मैंने यह वादा किया था कि यूपी की सड़कें हम अमेरिका की तरह बनाएंगे और इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं।'

PunjabKesari

यूपी को अमेरिका की तरह बना देंगे-नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि, '2023 तक 13 हजार किलोमीटर के राष्ट्रीय राजमार्ग आज यूपी में बनकर तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि 2024 के खत्म होने तक हम यूपी में 5 लाख करोड़ रुपए तक की सड़कों का काम करेंगे और यूपी को अमेरिका की तरह बना देंगे। उन्होंने कहा कि, सीएम ने प्रदेश के लिए केंद्र सरकार से जो-जो मांगे रखी थी उनमें से 90 फीसदी काम पूरे किए जा चुके हैं या चल रहे हैं।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!