Edited By Mamta Yadav,Updated: 24 Sep, 2025 09:37 PM

शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही लागू हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ने प्रदेश के बाजारों में नई जान फूंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आयोजित पत्रकार वार्ता में इन सुधारों की जानकारी दी और...
Lucknow News: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही लागू हुए नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म्स ने प्रदेश के बाजारों में नई जान फूंक दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में आयोजित पत्रकार वार्ता में इन सुधारों की जानकारी दी और इसे व्यापारी, उपभोक्ता और उद्यमियों के लिए ‘त्योहारी तोहफा’ बताया। सीएम योगी ने कहा कि घटे हुए जीएसटी रेट्स ने आम जनता को महंगाई से राहत दी है, वहीं इससे प्रदेश के व्यापार और रोजगार को नई गति मिली है।
क्या-क्या बदला GST में?
मुख्यमंत्री ने बताया कि- स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी: नोटबुक, पेंसिल समेत तमाम शैक्षणिक सामग्री को जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। घरेलू जरूरतों की चीजें अब 0 से 5% जीएसटी के स्लैब में लाई गई हैं। 33 जरूरी जीवन रक्षक दवाएं अब पूरी तरह टैक्स फ्री हैं। योगी ने कहा, "इन कदमों से न सिर्फ खपत बढ़ी है, बल्कि उत्पादन में इज़ाफा हुआ है, जिससे व्यापारियों को मुनाफा और युवाओं को रोज़गार मिला है।"
यूपी को मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता राज्य है। सीएम योगी ने दावा किया कि इन रिफॉर्म्स का सबसे ज्यादा फायदा यूपी के उपभोक्ताओं और व्यापारियों को ही मिलेगा। उन्होंने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि, जीएसटी लागू होने के शुरुआती दिनों में देश का कुल कलेक्शन 7 लाख करोड़ था, जो अब 22 लाख करोड़ के पार है। यूपी का हिस्सा भी 49 हजार करोड़ से बढ़कर 1.15 लाख करोड़ से ऊपर पहुंच गया है।
सीधे संवाद से मिला समर्थन
पत्रकार वार्ता से पहले सीएम योगी ने हजरतगंज मार्केट में व्यापारियों और ग्राहकों से मुलाकात की। उन्होंने पंपलेट और बैनर बांटे, जिसमें नए जीएसटी रेट्स की जानकारी दी गई। बातचीत के दौरान व्यापारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने इसे मुद्रास्फीति से राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि “यह रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के साथ-साथ जनता की जेब पर भी असर डालेगा।”