Edited By Ajay kumar,Updated: 30 Aug, 2023 04:34 PM

मुजफ्फरनगर के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत आख्या देने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ: मुजफ्फरनगर के छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत आख्या देने के निर्देश दिए हैं। आयोग ने इस मामले को मानवाधिकारों का गंभीर हनन बताते हुए प्रकरण में अभी तक की गई कार्यवाही से अवगत कराने को कहा है।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
इस घटना का वीडियो बीती 25 अगस्त को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल प्रबंधन और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी थी। जारी वीडियो में एक निजी स्कूल के शिक्षक द्वारा एक छात्र की धार्मिक आस्था पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए उसके सहपाठियों को उसे पीटने का आदेश देने की रिकॉडिंग थी। वीडियो जारी होने के बाद लोगों का आक्रोश सामने आया और मामले ने खासा तूल पकड़ लिया था।
शिक्षिका ने सहपाठियों से कराई थी छात्र की पिटाई
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरनगर के स्कूल में छात्र की सहपाठियों से कराई गई पिटाई की घटना के मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दोनों अधिकारियों से चार हफ्ते में विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है, जिसमें दोषी शिक्षक पर हुई कार्रवाई, एफआईआर की स्थिति और पीड़ित छात्र को यदि मुआवजा दिया गया हो तो उस संबंध में जानकारी मांगी गई है। आयोग ने इसके साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में भी पूछा है।