Narendra Giri Death: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आनंद गिरी और आद्या तिवारी, भेजे गए नैनी जेल

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 22 Sep, 2021 05:10 PM

narendra giri death 14 days in judicial custody anand giri and adhya tiwari

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरी और आद्या तिवारी को CJM कोर्ट में पेश किया गया।  जिसके बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए  दोनों आरोपियों को नैनी जेल भेज दिया गया है।

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में आनंद गिरी और आद्या तिवारी को CJM कोर्ट में पेश किया गया। जिसके बाद 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में लेते हुए दोनों आरोपियों को नैनी जेल भेज दिया गया। इससे पहले एसआईटी टीम द्वारा आनंद गिरी और आद्या तिवारी से घंटों पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। एसआईटी के द्वारा महंत नरेंद्र गिरि के मौत के मामले में सावल पुछने पर आनंद गिरि गोलमोल जवाब देते हुए नजर आए। 
PunjabKesari
वहीं बड़े हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी ने भी पूछताछ के दौरान कोई राज नहीं उगला। बता दें कि आद्या के बेटे संदीप तिवारी का भी नाम सुसाइड नोट में सामने आया है। महंत नरेंद्र गिरि के शव के पास जो सुसाइड नोट बरामद हुआ था, उसमें महंत ने किसी महिला के साथ वीडियो बनाने का ज़िक्र किया था, लेकिन आनंद गिरि ने इस मामले पर कहा कि हमें कोई भी ऐसी वीडियो की जानकारी नहीं है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रयागराज डीआईजी ने विशेष मामले की जांच के लिए 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसकी कमान डिप्टी एसपी अजित सिंह चौहान को सौंपी गई है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!