महाकुंभ “अंधविश्वास का मेला है” कहने वालों पर फूटा नागा साधुओं का गुस्सा, यूं दुरुस्त की व्यवस्था, लोग कह रहे – और कूटो

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Jan, 2025 05:31 PM

naga sadhus get angry at those who say mahakumbh is a fair of superstition

प्रयागराज पहुंचकर कुछ लोगों ने मकर संक्रांति के अमृत स्नान के दौरान मेला क्षेत्र में महाकुंभ को पाखंड करार देते हुए इसे समय और पैसों की बर्बादी बताया था। साथ ही महाकुंभ को लेकर अंधविश्वास के पोस्टर भी लगाए थे। इतना ही नहीं इसी विषय पर वे लोग माईक से...

Prayagraj News : प्रयागराज पहुंचकर कुछ लोगों ने मकर संक्रांति के अमृत स्नान के दौरान मेला क्षेत्र में महाकुंभ को पाखंड करार देते हुए इसे समय और पैसों की बर्बादी बताया था। साथ ही महाकुंभ को लेकर अंधविश्वास के पोस्टर भी लगाए थे। इतना ही नहीं इसी विषय पर वे लोग माईक से लगातार अनाउंसमेंट भी कर रहे थे और सनातन विरोधी किताबें भी बांट रहे थे। इसी दौरान यहां से गुज़र रहे कुछ नागा सन्यासियों के कान तक यह आपत्तिजनक बात पहुंच गई। जिसके बाद नागा बाबाओं का जबरदस्त गुस्सा फूटा और  उन्होंने तत्काल अपने तरीक़े से व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया। 

महाकुंभ को अंधविश्वास बताने वाले लोगों ने अपने पोस्टर में लिखा था,“अंधविश्वास का मेला है, कुंभ एक बहाना।” इस तरह की आपत्तिजनक बात को सुनकर और पोस्टर को देखकर गुस्साए नागा बाबा वहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद भड़के बाबाओं ने पूरे सेट-अप को तोड़-फोड़ डाला। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग नागा बाबाओं की तारीफ कर रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!