Muzaffarnagar News: ​​​​​​​जमीन के लालच में कलयुगी बेटी ने मां को दिखाया मुर्दा, दर-दर की ठोकरे खा रही बुजुर्ग बोली- साहब मैं ज़िंदा हूँ

Edited By Harman Kaur,Updated: 06 Jun, 2023 02:20 PM

muzaffarnagar in greed of land kalyugi daughter showed her mother dead

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बुजुर्ग मां को मुर्दा दिखा कर उसकी बेटी और दामाद द्वारा जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह इन्साफ के लिए काफी समय से आला अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन अब...

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बुजुर्ग मां को मुर्दा दिखा कर उसकी बेटी और दामाद द्वारा जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला का कहना है कि वह इन्साफ के लिए काफी समय से आला अधिकारियों के चक्कर काट रही है लेकिन अब तक उसे न्याय नहीं मिला। वहीं, इस मामले में एसडीएम का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है और जांच की जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल मामला जानसठ तहसील स्थित ठंढ़ेड़ा गांव का है। जहां एक 70 वर्षीय बेबस मां शांति देवी इन दिनों आला अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए दर-दर की ठोकरे खा रही है। बेबस मां शांति देवी का आरोप है कि जिंदा रहते उसके पति बाबू ने अपनी 28 बीघा जमीन में से 23 बीघा अपनी बेटी सुदेशा और बाकी की 5 बीघा उसके (शांति देवी) के नाम कर दी थी, जिसके बाद बाबू की मृत्यु हो गई थी। पीड़ित मां का आरोप है कि उसके जमाई शुभम ने तहसील में पटवारी से सांठगांठ करके उसको मृत दर्शाते हुए उसकी 5 बीघा जमीन और बैंक में जमा कुछ पैसे भी हड़प लिए हैं। जिसके बाद से ये बेबस बुजुर्ग मां शांति देवी लगातार न्याय की मांग के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है।

PunjabKesari
पीड़ित मां शांति देवी का कहना है कि उसकी बेटी और जमाई ने जमीन पर बेईमानी से कब्जा किया हुआ है, जिसमें केस भी चल रहा है। पति की मौत के बाद उसकी बेटी और दामाद ने उसके हिस्से की जमीन पर कब्जा कर लिया था। पीड़िता ने कहा कि 'हमें परेशान होते-होते 8 साल हो गए हैं और ठोकरें खाते फिर रही हू लेकिन इंसाफ नहीं हो रहा। हमारी 28 बीघा जमीन थी जिसमें से 23 बीघा लड़की को दे दी थी और 5 बीघा अपने पास रखी थी तो वो बनामा कराकर 5-6 महीने में मर गया।उसके मरने के बाद में हम को गांव वालों ने कहा कि तुम्हारे नाम जमीन छोड़ रखी है। तुम कचहरी में जाकर पता निकालो तो हम कचहरी में आए तो पटवारी ने कहा कि अम्मा हम तुम्हारा काम कर देंगे और वह पैसा लेकर चला गया लेकिन हमारे नाम नहीं किया। बल्कि उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें....
- Barabanki News: महिला की बेरहमी से गला रेत कर हत्या, लहुलूहान हालत में मिला शव....पुलिस को मिले अहम सुराग


पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि मेरी लड़की का नाम सुदेशना है और जमाई का नाम शुभम है। हमने लड़की की शादी तेवड़ा में की थी। हम इंसाफ मांग रहे हैं। हम अपना घर और जमीन मांग रहे हैं। हम यह चाहते हैं कि हमारी जमीन व घर हमें मिल जाए। क्योंकि हम बुढ़ापे में कहां जाएंगे और क्या हमारे पास घर व जमीन होते-होते भी हम कटोरा उठाकर भीख मांगने जाएंगे। हमें तो मालूम नहीं कि अधिकारी सुन रहे हैं या नहीं। साहब हम तो अनपढ़ औरत हैं हम ज्यादा कुछ नहीं जानते। मेरी 60-70 साल कि उम्र होंगी और बस यही है कि हमारे जीते जी हमारी चीज पर कब्जा मिल जाये तो हमारा गुजारा हो जाए नहीं तो हम क्या केरेंगे।

PunjabKesari

एसडीएम जानसठ अभिषेक कुमार की माने तो यह तहसील दिवस पर शांति देवी पत्नी बाबू का एक मामला आया है। इस मामले में महिला का कहना है कि उनका कहना है कि उनके पास 23 बीघा जमीन थी जो कि उनकी लड़की व उनके दामाद ने हथिया ली, जो मैंने अभी प्रथम दृष्टया पता किया है उससे यह संज्ञान में आया है कि यह मामला अभी तहसीलदार साहब के पास है और न्यायालय में विचाराधीन है। इसके बारे में अभी जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  उन्होंने कहा कि वह एक हफ्ते में जांच घर मीडिया को सच्चाई से अवगत कराएंगे।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!