Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Mar, 2025 01:44 AM

जिले का प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष होता है और उन पर बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन यदि जिला पंचायत अध्यक्ष ही बार बालाओं के ठुमके देखने और उन पर पैसे लुटाने में मस्त हो जाएं, तो फिर क्या ही कहना। ऐसा ही सनसनीखेज मामला बस्ती जिले से...
Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): जिले का प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष होता है और उन पर बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी होती है, लेकिन यदि जिला पंचायत अध्यक्ष ही बार बालाओं के ठुमके देखने और उन पर पैसे लुटाने में मस्त हो जाएं, तो फिर क्या ही कहना। ऐसा ही सनसनीखेज मामला बस्ती जिले से सामने आया हैं। जहां भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी और पूर्व एमएलसी मनीष जयसवाल का बार बालाओं के साथ वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी जहां बार बालाओं पर रुपए उड़ा रहे हैं वहीं पूर्व एमएलसी मनीष जयसवाल बार बालाओं के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं।

बस्ती के विकास पुरुष जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक करते हुए...
बता दें इन दिनों बीजेपी के जिला पंचायत सदस्य प्रमोद कुमार और बीजेपी के जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के बीच मतभेद चल रहा है। प्रमोद कुमार चौधरी ने अपने फेसबुक पेज पर रंगीन मिजाज जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी के दो वीडीयो वायरल किया और कैप्शन में लिखा कि बस्ती के विकास पुरुष 12 मार्च 2025 को जिला पंचायत की बोर्ड की बैठक करते हुए। जिला पंचायत अध्यक्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कमेंट में लोग तरह तरह की बातें लिख रहे हैं कोई उनके समर्थन में लिख रहा तो कोई उनको नसीहत दे रहा। किसी ने लिखा कि उम्र 55 की दिल बचपन का।
'हर किसी की अपनी निजी जिंदगी होती है'
वहीं एक यूजर ने लिखा, “हर किसी की अपनी निजी जिंदगी होती है। अगर बुराई खोजी जाए, तो बहुत लोगों में मिलेगी। ऐसा लग रहा है कि आपने संजय चौधरी के पीछे जासूस लगा दिए हैं।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “सभी को मनोरंजन करने का अधिकार है, जिसे बुरा लगे, वह बहुत छोटी सोच का इंसान है।” जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, “जिले के प्रथम नागरिक को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए।”