Edited By Ajay kumar,Updated: 17 Sep, 2023 08:42 PM
![mother daughter and maulvi arrested for offering namaz in temple in bareilly](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_9image_20_41_233762394bhutapolice-ll.jpg)
बरेली जिले के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर परिसर में नमाज अदा करना मां-बेटी को बहुत महंगा पड़ गया है। प्रधानपति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी और एक मौलवी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
बरेली: जिले के भुता थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर परिसर में नमाज अदा करना मां-बेटी को बहुत महंगा पड़ गया है। प्रधानपति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मां-बेटी और एक मौलवी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
![Namaz Namaz](https://navbharattimes.indiatimes.com/thumb/103732562/namaz-103732562.jpg?imgsize=17534&width=700&height=525&resizemode=75)
महिला ने बताया किसके कहने पर किया नमाज अदा
फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गौरव सिंह ने बताया कि भुता थाना क्षेत्र के केसरपुर के प्रेम सिंह (ग्राम प्रधान पति) ने शुक्रवार शाम पुलिस से की गई शिकायत में कहा था कि उसके गांव में प्राचीन शिव मंदिर में उसके गांव की रहने वाली सबीना (19) और उसकी मां नजीरा (38) ने नमाज अदा की थी। उसने कहा था कि इस तरह की हरकतों से गांव का माहौल खराब हो रहा है। शिकायत के मुताबिक, मां-बेटी से जब मंदिर में नमाज पढ़ने की वजह पूछी गयी तो उन्होंने बताया कि उन्हें सैद्धपुर मजार वाले मौलवी चमनशाह मियां ने नमाज पढ़ने को कहा था।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_9image_20_38_150969762namaj.jpg)
मां-बेटी और मौलवी को किया गया गिरफ्तार
सीओ ने बताया कि प्रेम सिंह की तहरीर पर सबीना, उसकी मां नजीरा और मौलवी चमन शाह मियां के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करना) और 120 बी (साजिश) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर सबीना, उसकी मां नजीर तथा मौलवी चमन शाह मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है।