Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2025 10:12 PM
![stuntmanship proved costly made a reel by climbing on the roof of a moving car](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_22_11_182582996stunt-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के इटावा में चलती कार पर स्टंट दिखाना लड़कों को महंगा पड़ गया। जब पुलिस की वीडियो पर नजर पड़ी तो पुलिस ने लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनका लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में चलती कार पर स्टंट दिखाना लड़कों को महंगा पड़ गया। जब पुलिस की वीडियो पर नजर पड़ी तो पुलिस ने लड़कों को सबक सिखाने के लिए उनका लंबा चौड़ा चालान काट दिया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/22_11_495458026stunt1.jpg)
हाईवे पर दिखा रहे थे स्टंट
इटावा में कार और बाइक पर स्टंट दिखाने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। लगातार वाहन चलाने वाले लोग नियमों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उनको सबक सिखाने के लिए पुलिस भी तैयार दिखाई दे रही है। सोशल मीडिया इटावा टीम के द्वारा आज एक वीडियो सोशल मीडिया देखा गया जिसमें दो युवक चलती कार स्टंट दिखा रहे थे। वहीं पीछे चल रहे एक शख्स के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था। जैसे ही वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया वैसे ही सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला की कार इटावा के नंबर की है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/22_12_164494893etawah3.jpg)
पुलिस ने काटा 10500 रुपए का चालान
सोशल मीडिया टीम इटावा के द्वारा वीडियो संज्ञान में आने के बाद वीडियो के मामले में यातायात पुलिस को जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और गाड़ी की नंबर प्लेट के आधार पर उसका 10500 का चालान कर दिया। चालान कटने के बाद का मालिक में हड़कंप मच गया।
वहीं इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा बच्चों के अभिभावकों से अपील की गई है कि आप लोग अपने बच्चों पर नजर रखें अगर कोई बच्चा 18 साल से कम उम्र का है तो उसे वाहन बिल्कुल ही नहीं चलाने दें। अगर कोई 18 साल से अधिक उम्र का है और बाइक चलाता है तो वह हेलमेट का इस्तेमाल करें और अगर कार चलता है तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। याद रहे कि वाहन चलाते समय अधिक स्पीड ना हो। आप वाहन चलाते समय हमेशा इस बात पर ध्यान दें कि आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।