mahakumb

Mahoba News: प्राचीन माता मंदिर में गड़ा धन निकालने की योजना बना रहे 8 दफीनाबाज गिरफ्तार, खुदाई का था प्लान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Feb, 2025 02:01 AM

mahoba news 8 treasure hunters arrested for planning to extract buried treasure

बुंदेलखंड के महोबा में प्राचीन माता के मंदिर प्रांगण से गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे दाफीनाबाजों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की सक्रियता के चलते दफीनाबाजों की योजना विफल हो गई। पुलिस ने 2 अंतर प्रांतीय तांत्रिकों की मदद से गढ़ा धन खोदने वाली गैंग...

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): बुंदेलखंड के महोबा में प्राचीन माता के मंदिर प्रांगण से गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे दाफीनाबाजों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस की सक्रियता के चलते दफीनाबाजों की योजना विफल हो गई। पुलिस ने 2 अंतर प्रांतीय तांत्रिकों की मदद से गढ़ा धन खोदने वाली गैंग को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सभी 8 दफीनाबाजों से 8 मोबाइल, पूजा सामग्री एक कार, कुल्हाड़ी, फावड़ा, तसला, बरामद किया है। जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस की कार्यवाही से दफीनाबाजों में हड़कंप मच गया है।
PunjabKesari
बता दें कि महोबकंठ थाना क्षेत्र के बड़ा लिलवा गांव के बाहर स्थित प्राचीन माता मंदिर में गड़े धन की खोज में जुटे दफीनाबाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने दो अंतरप्रांतीय तांत्रिकों सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मुखबिरों से महोबकंठ थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह को सूचना मिली कि प्राचीन माता मंदिर में दफीनाबाज गड़ा धन खोदने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर दबिश दी और पुलिस ने घेराबंदी कर 8 दफीनाबाजों को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया है। पुलिस ने मौके से पूजासामग्री, गड़ा धन निकालने के लिए फावड़े, तसला, टॉर्च, 8 मोबाइल और एक कार बरामद की है।
PunjabKesari
पकड़े गए इन दफीनाबाज में मध्य प्रदेश के सरसेड गांव निवासी तांत्रिक बुठे अहिरवार और मध्य प्रदेश छतरपुर निवासी तांत्रिक अनवर हुसैन सहित अनवर खान, दीपेंद्र राजपूत, राजकुमार अहिरवार, हरि सिंहअहिरवार, संतोष अहिरवार और इलियास खान को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी हिरदेश राजपूत मौके से फरार हो गया। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि पकड़े गए सभी आठ दफीनवाजों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये सभी मंदिर परिसर में तांत्रिक विधि से गड़ा धन निकालने की योजना बना रहे थे। यह गिरोह प्राचीन स्थलों पर गड़े धन की खोज में सक्रिय था और तांत्रिक विधियों का सहारा लेकर अवैध खुदाई का प्रयास करता था। पुलिस की सतर्कता से इस गिरोह की योजना विफल हो गई और सभी आरोपी कानून के शिकंजे में आ गए।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!