Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Oct, 2022 03:25 PM

उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश पर किए जाने वाला मदरसा सर्वे अब अपने आखिरी चरण पर है। यह सर्वे 20 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अब तक किए गए मदरसा सर्वे में 900 से ज्यादा अवैध मदरसे पाए गए है। इस गैर मान्यता...
लखनऊः उत्तर प्रदेश में सरकार के आदेश पर किए जाने वाला मदरसा सर्वे अब अपने आखिरी चरण पर है। यह सर्वे 20 अक्टूबर तक पूरा हो जाएगा। अब तक किए गए मदरसा सर्वे में 900 से ज्यादा अवैध मदरसे पाए गए है। इस गैर मान्यता प्राप्त मदरसों में सबसे ज्यादा अवैध संचालित मदरसे मुरादाबाद में मिले है, जिनकी संख्या 175 है। मुरादाबाद के अलावा राज्य के कई जिलों में अवैध संचालित मदरसे मिले है। इस सर्वे रिपोर्ट में प्रयागराज जिले के मदरसों में करोड़ों की फंडिंग का भी खुलासा हुआ है। इन अवैध मदरसों की सर्वे रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी। जिसके बाद सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
बता दें कि यूपी सरकार के आदेश पर हुए सर्वे की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें बहुत से तथ्यों का खुलासा हुआ है। अलग-अलग जिलों के आंकड़े अब सामने आ चुके हैं।फिलहाल 900 से ज्यादा अवैध मदरसे संचालित हो रहे हैं। वहीं, यूपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने बुधवार को कहा था कि मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट 15 नवंबर तक सभी जिलों के डीएम को सरकार के पास भेजनी होगी। मंत्री ने समय पर रिपोर्ट दिए जाने के सख्त निर्देश दिए थे। यूपी के डिप्टी सीएम ने भी कहा था कि जिन मदरसों में गलत गतिविधियां चलती पाई गई हैं। उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जानें सर्वे रिपोर्ट अनुसार टॉप पर रहने वाले जिलें में कितने है अवैध संचालित मदरसे
गाजियाबादः प्रशासन द्वारा की गई जांच में 139 मदरसे बिना मान्यता के चलते हुए मिले हैं। इनमें लोनी तहसील के 76, मोदीनगर तहसील के 5, गाजियाबाद सदर तहसील के 58 मदरसे शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट शासन को भेजने की तैयारी की जा रही है।
गोरखपुरः गोरखपुर में कुल 243 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। इनमें से 10 अनुदानित मदरसे होते हैं। 142 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं, इसकी रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
कानपुरः कानपुर नगर में 86 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं। अभी तक 66 मदरसों का सर्वे पूरा हो चुका है, इनमें 12 मदरसे की सोसाइटी रजिस्टर्ड नहीं मिली है।
अयोध्याः अयोध्या में 143 में से 55 मदरसे बिना मान्यता के चल रहे हैं। जिले के रुदौली में 21, मिल्कीपुर में 10, सदर तहसील में 9, बीकापुर में 6 बिना मान्यता के मदरसे चल रहे हैं।
प्रयागराजः प्रयागराज में 269 मदरसे चल रहे हैं, इनमें से 78 मदरसे ऐसे हैं, जो बिना मान्यता के चल रहे हैं। प्रयागराज में 78 मदरसों में लगभग 15 हजार की संख्या में छात्र पढ़ाई करने की जानकारी मिली है। जांच में बिना मान्यता के चल रहे मदरसों में करोड़ों की फंडिंग की भी बात सामने आई है।