विपक्ष के बयान पर भड़के मोहसिन रजा, कहा- यूपी बोर्ड के पाठ्यक्रम में वीर सावरकार का नाम शामिल होना गोरव की बात

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jun, 2023 06:56 PM

mohsin raza got angry on the opposition s statement

Mohsin Raza उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग और खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में वीर सावरकार नाम शामिल होने पर विपक्ष के सवाल पर विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने कांग्रेस और समाजवादी...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग और खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में वीर सावरकार नाम शामिल होने पर विपक्ष के सवाल पर विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष वीर सावरकर जैसे वीर के बजाए अपराधियों और आक्रांताओं को महापुरुष के तौर पर देखना चाहता है।

बता दें कि  माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने नौवीं से 12वीं तक की कक्षा के नैतिक, योग और खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर, मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज और बिरसा मुंडा समेत 11 और महापुरुषों की जीवनगाथा शामिल की है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि कक्षा नौ से 12वीं तक की नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में 11 महापुरुषों की जीवनगाथा को शामिल किया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र से कई नये विषयों को कंप्यूटर के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि अध्ययन सत्र 2023-24 से विद्यार्थी नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में इन महापुरुषों के बारे में पढ़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा के नैतिक शिक्षा पाठ्यक्रम में पं. जवाहरलाल नेहरू, स्वामी दयानंद, स्वामी विवेकानंद समेत आठ महापुरुषों की जीवनगाथा शामिल है। उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में नयी चीजों को शामिल करने का उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है। यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर दिये गये विवरण के अनुसार बोर्ड ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नौवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में सूर्य नमस्कार, आसन और स्वास्थ्य, मुद्रा, प्राणायाम एवं स्वास्थ्य, योग निद्रा और त्राटक को शामिल किया। साथ ही इसमें अष्टांग योग के बारे में भी विस्तार से बताया गया है। इसके अनुसार यूपी बोर्ड ने नैतिक, योग तथा खेल एवं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम के तहत 50 अंक की लिखित परीक्षा रखी है और 50 अंक की प्रयोगात्मक परीक्षा रखी है।

वेबसाइट पर दिये गये विवरण के अनुसार बोर्ड ने 11वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में कंप्यूटर विषय के तहत कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), डिजिटल क्रिप्टो करेंसी एआर-वीआर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, 3डी प्रिंटिंग और क्लाउड कंप्यूटिंग आदि का समावेश किया है ताकि विद्यार्थी उभरती प्रौद्योगिकियों से अवगत हो सकें। वहीं 12वीं के कंप्यूटर विषय में रोबोटिक्स, ड्रोन तकनीक, कोर जावा लैंग्वेज और एडवांस्ड जावा लैंग्वेज को शामिल किया गया है। अध्ययन सत्र 2023-24 से राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) को भी नौवीं से 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!