Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Nov, 2023 11:57 PM

उत्तर प्रदेश के बागपत जिलों में पुलिस ने दो पूर्व मिले अधजले अज्ञात शव मामले का आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतका के भाई ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतका के भाई व भाभी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का...
Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिलों में पुलिस ने दो पूर्व मिले अधजले अज्ञात शव मामले का आज खुलासा करते हुए बताया कि मृतका के भाई ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर बहन की हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतका के भाई व भाभी को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया और हत्या में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने आज यहां जानकारी दी कि 02 नवंबर को थाना कोतवाली बागपत पर वादी चौकीदार रणसिंह पुत्र श्रीचन्द निवासी ग्राम सिसाना ने सूचना मिली थी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक अज्ञात महिला के शव को ग्राम सिसाना में श्मशान घाट के पास जला दिया गया है। जिसका अधजला शव श्मशान घाट के पास कूड़ाघर में सूटकेस में पड़ा है। इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर कोतवाली बागपत पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने मृतका की पहचान नोएडा के सदरपुर सेक्टर 45 की रहने वाली मनीषा उर्फ मिनी (20) पुत्री हर्षवर्धन के रूप में की, जो एक कंपनी में नौकरी करती थी। बताया कि मृतका के दादा चरण सिंह सदरपुर गांव के पूर्व प्रधान रहे हैं। वहीं जब मनीषा ड्यूटी पर नहीं आई तो उसकी हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर मृतका की करीबी महिला समेत कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस सूत्रों की मानें तो मनीषा उर्फ मिनी के भाई ने पत्नी और उसके प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है। मनीषा की हत्या करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी के लालच में की गई थी।

गौरतलब है कि मनीषा और उसके भाई मनीष उर्फ विवेक चौहान के नाम करीब 4 करोड़ रुपये की प्रोपर्टी है। उस प्रॉपर्टी को तभी बेचा जा सकता था, जब कागजों पर दोनों के हस्ताक्षर होते। मनीष के बार-बार कहने के बाद भी मनीषा प्रॉपर्टी के कागजों पर हस्ताक्षर नहीं करती थी और प्रॉपर्टी बेचने का विरोध करती थी। जिसको लेकर मनीषा की भाई मनीष उर्फ विवेक ने अपनी पत्नी शिखा और पत्नी के प्रेमी पवन निवासी सिसाना के साथ मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये दोनों हत्यारोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। जबकि तीसरे आरोपी पवन की तलाश में दबिश दी जा रही है।