Edited By Ramkesh,Updated: 30 Jul, 2025 02:34 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 14 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां पर एक अधेड़ ने नाबालिग छात्र से छेड़छाछ़ की। घटना का सीसीटीवी फोटेज शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़िता के परिजनों आरोपी के...
हरदोई ( मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक 14 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। यहां पर एक अधेड़ ने नाबालिग छात्र से छेड़छाछ़ की। घटना का सीसीटीवी फोटेज शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीड़िता के परिजनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला हरदोई जिले के सण्डीला का बताया जा रहा है यहां पर में 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ माक़ूम कुआं निवासी संतोष कुमार नामक अधेड़ व्यक्ति पिछले तीन दिनों से बालिका का पीछा कर रहा था। चौथे दिन भी आरोपी ने छात्रा से छेड़छाड़ की। नाबालिग के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पीड़िता का परिवार सीसीटीवी फुटेज के साथ सण्डीला थाने पहुंचा। आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने के बजाय, पीड़िता और उसके परिवार को पांच घंटे तक थाने में इंतजार करवाया।
सूत्रों के अनुसार, थाना इंचार्ज पर क्षेत्रीय सभासद और आरोपी के प्रभाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश करने का आरोप है। जब इस घटनाक्रम की जानकारी कप्तान के सरकारी नंबर पर दी गई, तब सण्डीला पुलिस हरकत में आई और मामले में कार्रवाई शुरू की। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली और संवेदनशीलता पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। पीड़िता के परिवार ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।