Meerut News: यूनिवर्सिटी हॉस्टल में फोड़े पेट्रोल बम, फिर नाचने लगे छात्र… CCSU प्रशासन ने जारी किया अंतिम चेतावनी नोटिस

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Oct, 2025 03:36 PM

meerut news petrol bombs explode in university hostel then students start danc

मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ छात्र पेट्रोल बम बनाते और हॉस्टल परिसर में धमाके करते नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली...

Meerut News: मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) के पंडित दीनदयाल उपाध्याय छात्रावास से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कुछ छात्र पेट्रोल बम बनाते और हॉस्टल परिसर में धमाके करते नजर आ रहे हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि बम फोड़ने के बाद ये छात्र मौके पर झूमते और नाचते भी दिखाई दिए। वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है और सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया वीडियो की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

यूनिवर्सिटी प्रशासन का नोटिस
विश्वविद्यालय की ओर से एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि 10 अक्टूबर 2025 की रात कुछ छात्रों द्वारा हॉस्टल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और अनुशासनहीन गतिविधियां की गईं। प्रशासन ने इस कृत्य को गंभीर अपराध करार देते हुए दोषियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है। नोटिस के अनुसार, दोषी पाए गए छात्रों पर हॉस्टल से निष्कासन, सिक्योरिटी राशि की जब्ती, माता-पिता को सूचना देने जैसी सख्त कार्रवाइयां की जा सकती हैं। इसके अलावा, संपत्ति को हुए नुकसान का खर्च भी सभी छात्रों की सामूहिक सिक्योरिटी राशि से वसूला जाएगा।

सामूहिक जिम्मेदारी तय
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी छात्र ने जानकारी छुपाई या अनुचित गतिविधियों में सहयोग किया, तो पूरे हॉस्टल के छात्रों को सामूहिक रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा। यह भी कहा गया है कि यदि भविष्य में ऐसा कोई और कृत्य दोहराया गया तो बिना किसी चेतावनी के कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!