भविष्य की उड़ान से पहले आई मौत, अमेठी में कॉलेज की छत से गिरा MBA का छात्र… हादसा या कुछ और?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 12:32 PM

mba student dies after falling from college building in amethi

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जायस इलाके में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में एमबीए के 22 वर्षीय छात्र की शुक्रवार सुबह कॉलेज की इमारत की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार...

Amethi News: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के जायस इलाके में स्थित राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान में एमबीए के 22 वर्षीय छात्र की शुक्रवार सुबह कॉलेज की इमारत की छठी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार छात्र अभिनव आनंद बिहार के पटना से था और एमबीए अंतिम वर्ष का छात्र था तथा संस्थान के छात्रावास में रह रहा था। उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे, वह कथित तौर पर कॉलेज की इमारत की छठी मंजिल से गिर गया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि छात्र गिरा कैसे।

कॉलेज की इमारत से गिरकर एमबीए के छात्र की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कुमार ने कहा कि यह पता लगाया जा रहा है कि वह कैसे और किन परिस्थितियों में गिरा।

अमेठी में तूफान के दौरान दीवार गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत
अमेठी जिले के भरारला गांव में तेज आंधी तूफान के दौरान दीवार गिरने से मलबे में दबकर 66 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार महिला की पहचान बरतला गांव निवासी फूलमती के रूप में की गई है। वह गुरुवार शाम को अपने खेत में ट्यूबवेल देखने गई थी तभी अचानक आए तूफान के दौरान पास की एक दीवार गिरने से वह मलबे में दब गईं। पीपरपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) रामराज कुशवाहा ने कहा कि तेज हवाओं के बीच ट्यूबवेल के पास की दीवार अचानक गिर गई जिससे महिला मलबे के नीचे दब गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अमेठी के उप जिलाधिकारी को घटना की जानकारी दे दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!