UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 IAS अफसरों का हुआ तबादला, अयोध्या-अमेठी सहित इन 6 जिलों के बदले DM

Edited By Anil Kapoor,Updated: 16 Apr, 2025 06:24 AM

16 ias officers including 6 dms transferred in uttar pradesh

Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटों के भीतर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादलों की दूसरी सूची मंगलवार देर शाम जारी की है जिसमें 6 जिलाधिकारियों समेत 16 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इससे पहले सोमवार देर शाम 9...

Lucknow News(अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 घंटों के भीतर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के तबादलों की दूसरी सूची मंगलवार देर शाम जारी की है जिसमें 6 जिलाधिकारियों समेत 16 वरिष्ठ अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। इससे पहले सोमवार देर शाम 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अयोध्या, चंदौली, अमेठी, बदायूं, कन्नौज और इटावा के जिलाधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है वहीं चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे का तबादला अयोध्या के जिलाधिकारी के तौर पर किया गया है। प्रयागराज के नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को चंदौली का जिलाधिकारी बनाया गया है। जौनपुर के मुख्य विकास अधिकारी सीलम साई तेजा का ट्रांसफर प्रयागराज के नगर आयुक्त के पद पर किया गया है।

गोरखपुर की संयुक्त मजिस्ट्रेट मृणाली अविनाश जोशी का तबादला जौनपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर किया गया है। अमेठी की जिलाधिकारी सुश्री निशा को राष्ट्रीय आयुष मिशन उप्र के निदेशक के पद पर भेजा गया है जबकि सहारनपुर के नगर आयुक्त संजय चौहान अब अमेठी की डीएम का पदभार संभालेंगे। उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव शिपू गिरि को सहारनपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है। राष्ट्रीय आयुष मिशन उप्र के मौजूदा निदेशक महेन्द्र वर्मा का ट्रांसफर उप्र भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में सचिव के पद पर किया गया है।

इटावा के जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय को जिलाधिकारी बदायूं बनाया गया है वहीं कन्नौज के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल का तबादला इटावा के जिलाधिकारी के तौर पर किया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री अब कन्नौज के नए जिलाधिकारी होंगे जबकि बदायूं की डीएम निधि श्रीवास्तव अब उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर आसीन होंगी। मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया को अपर आयुक्त राज्य कर गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। मेरठ के संयुक्त मजिस्ट्रेट कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण को मुजफ्फरनगर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भेजा गया है वहीं प्रतीक्षारत आईएएस राजकुमार प्रथम को ऊर्जा विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है।

सोमवार देर शाम 9 IAS अधिकारियों का किया गया था तबादला
बताया जा रहा है कि इससे पहले सोमवार रात समाज कल्याण विभाग में सचिव समीर वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन उत्तर प्रदेश के पद पर भेजा गया वहीं लोक निर्माण विभाग में सचिव भूपेंद्र एस चौधरी को आयुक्त खाद्य एवं रसद नियुक्त किया गया। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में नोडल आफिसर डॉ हीरालाल को आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां बनाया गया । नवीन कुमार जीएस को सचिव सिंचाई विभाग वर्तमान पद के साथ स्टेट नोडल ऑफ़सिर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।

प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव भू संपदा विनिमयक प्राधिकरण रेरा को गन्ना आयुक्त के पद पर भेजा गया जबकि मौजूदा गन्ना आयुक्त पीएन सिंह को प्रतीक्षा सूची में डाल दिया गया। वैभव श्रीवास्तव सचिव गृह विभाग को पीडीसीएफ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। बी चंद्रकला को सचिव महिला कल्याण तथा पंचायतीराज विभाग को पंचायतीराज के प्रभार से अवमुक्त कर सचिव महिला कल्याण विभाग के पद पर यथावत रखा गया है। अमित कुमार सिंह विशेष सचिव नगर विकास विभाग तथा संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र जल निगम को निदेशक पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!