दर्दनाक हादसा: झोपड़ी में सो रहे पांच लोगों को ट्रेलर ने रौंदा, परिवार के 3 बच्चों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Apr, 2025 10:53 AM

tragic accident a trailer ran over five people

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर झोपड़ी में घुस गया और झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया...

गाजीपुर: यूपी के गाजीपुर जिले में एक भीषण हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर झोपड़ी में घुस गया और झोपड़ी में सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया। हादसे में घायल हुए तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद ट्रेलर चालक फरार हो गया। 

हादसे के दौरान सो रहा था परिवार 
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले की गहमर कोतवाली इलाके के मां कामाख्या धाम के पास हुआ। यहां पर सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे डोम परिवार को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने रौंद दिया। इस हादसे में परिवार को पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनमें से तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इन दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। यहां पर उनकी हालत गंभीर है। 

ट्रेलर चालक गिरफ्तार 
हादसे की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और ट्रेलर चालक की तलाश भी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि सड़क के किनारे डोम परिवार के लोग झुग्गी झोपड़ी डालकर अपना जीवन यापन करते हैं। रोजाना की तरह शुक्रवार की शाम भी लालजी डोम के परिवार के बच्चे और पत्नी खाना खाकर सो गए। इसी दौरान भदौरा की तरफ से गहमर की ओर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित हो गया। ट्रेलर ने सड़क किनारे झुग्गी में सो रहे लोगों को रौंद दिया। घटना में लालजी डोम की कबूतरी (5), ज्वाला (2) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी संतरा देवी (30) और सपना (7) समेत एक और बच्चे को चोट आई। इलाज के दौरान एक और बच्चे की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने ट्रेलर चालक को भी बिहार बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

49/3

7.1

Delhi Capitals

183/6

20.0

Chennai Super Kings need 135 runs to win from 12.5 overs

RR 6.90
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!