Edited By Harman Kaur,Updated: 20 Feb, 2023 05:11 PM

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (Uttar Pradesh Assembly Session) के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण.....
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र (Uttar Pradesh Assembly Session) के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास करार दिया।
ये भी पढ़े....अनोखा प्रदर्शन! अपनी इस मांग को लेकर 600 सफाई कर्मियों ने अर्धनग्न होकर और हाथ में कटोरा-झाड़ू लेकर किया प्रदर्शन
'कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला है राज्यपाल का अभिभाषण'
बसपा प्रमुख ने आज यानी सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के करीब 3 घंटे बाद ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीय राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन एवं अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास। कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला।''

लोगों को उनका हक एवं इंसाफ नहीं मिल पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता है- मायावती
मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ''उत्तर प्रदेश में सत्ता भोगी तत्वों को छोड़कर, सरकारी दावों के विपरीत, आज हर वर्ग, समाज एवं समुदाय सरकार की संकीर्ण तथा द्वेषपूर्ण नीतियों एवं कार्यकलापों का भुक्तभोगी है तथा उससे पीड़ित एवं दुखी है। लोगों को उनका हक एवं इंसाफ नहीं मिल पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे।''

ये भी पढ़े....सुलतानपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, पति-पत्नी की मौत और 2 बच्चे घायल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच पढ़ा अभिभाषण
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र की सोमवार को हंगामेदार शुरुआत हुई और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विपक्ष की नारेबाजी और शोरगुल के बीच अभिभाषण पढ़ा। पटेल ने सरकार की सराहना करते हुए कहा कि सुशासन, सुरक्षा एवं विकास के मार्ग पर आगे बढ़ते हुए अपराध एवं भ्रष्टाचार के प्रति कत्तई बर्दाश्त नहीं की नीति के साथ शांति एवं सद्भाव का वातावरण सुनिश्चित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का सिर्फ एक विधायक है।