लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मायावती, बनाई नई रणनीति; जाने किन उम्मीदवारों पर लगाएगी दांव

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Oct, 2023 01:05 PM

mayawati busy preparing for lok

UP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती भी तैयारी कर रही है और अपनी

UP News: उत्तर प्रदेश में अगले साल लोकसभा चुनाव 2024 होने वाले है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां शुरु कर दी है। इसी को लेकर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती भी तैयारी कर रही है और अपनी रणनीति के तहत काम कर रही है। मायावती इस चुनाव को अकेले अपने दम पर लड़ेगी। उन्होंने किसी के साथ गठबंधन नहीं बनाया। बसपा सुप्रीमो इस चुनाव में पार्टी के बड़े चेहरों, पूर्व सांसद और विधायकों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है।

PunjabKesari
बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव को लेकर एक रणनीति तैयार की है। इस रणनीति के तहत पार्टी बसपा उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने में जुटी है। जिस को लेकर अलग-अलग मंडलों की लगातार कर बैठकें कर रही हैं। बैठक में उन वजहों को जानने की कोशिश की जा रही है, जिसके चलते पार्टी को पिछले चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। बसपा मंडलवार हो रही बैठकों में हार की वजह जानने के साथ-साथ उम्मीदवारों के चयन पर भी मंथन कर रही है। इसको लेकर मायावती ने पिछले चार चुनावों की ट्रेंड रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें...
'आफताब छुप गया तो क्या गम, सुबह नव जरूर आएगी...', आजम खान की सजा पर शिवपाल यादव का छलका दर्द
UP Crime: डबल मर्डर से दहला कानपुर देहात, बुजुर्ग और युवती की चाकुओं से गोदकर हत्या

PunjabKesari
बता दें कि मायावती लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करना चाहती है। वह चुनाव की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। उन्होंने पार्टी की ओर से सभी मंडल प्रभारियों को ऐसे प्रत्याशियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया गया है जो पार्टी के प्रति लंबे समय से वफादार हैं और लगातार अपने क्षेत्र में सक्रिय बने हुए हैं। ऐसे उम्मीदवारों पर पार्टी दांव लगा सकती है।  उम्मीदवारों का चयन किस आधार पर हो इसका फैसला प्रभारियों की रिपोर्ट पर ही होगा। पार्टी ज्यादातर उम्मीदवारों को पहल देगी, जिनकी क्षेत्रों में अच्छी पकड़ है और उनके वहां से जीतने की उम्मीद है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!