Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Nov, 2023 04:36 PM

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल बस से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि मामला वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में तराश मं...
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में वृंदावन कोतवाली क्षेत्र में एक स्कूल बस से कुचल कर तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने रविवार को बताया कि मामला वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र में तराश मंदिर के निकट शनिवार शाम का है। उन्होंने बताया कि सोमेश (तीन) शौच करने के बाद घर जा रहा था कि तेज गति स्कूल बस ने उसे कुचल दिया जिससे मौके पर ही बच्चे की मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें... नायब तहसीलदार की गिरफ्तारी के लिए बस्ती से दिल्ली तक दी जा रही है दबिश, गठित की गई पुलिस टीम
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के सागर जिले के महाराजपुर निवासी प्रशांत व बबली का पुत्र सोमेश अपने नाना बाबूलाल के यहां आया था व शनिवार शाम वे सभी वापस अपने गांव जा रहे थे, उससे कुछ वक्त पहले ही यह हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि जिस स्कूल बस से यह घटना हुई उस बस में एक शिक्षक व 22 बच्चे सवार थे। घटना के बाद लोगों के आक्रोश और प्रदर्शन को देखते हुए वे पैदल ही घर चले गए। घटना के बाद बच्चे के परिजनों एवं स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें...यूपी के इस DM ने अपनी सादगी का बनाया दीवाना... कार्यक्रम में बारातियों के लिए खुद बनाने लगे रोटियां
उन्होंने बस के चालक व मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने तथा पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की। उन्होंने बताया कि घटना के बाद बस चालक बस वहीं छोड़कर फरार हो गया । शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।