mahakumb

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में बने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में दर्ज हुआ गिनीज बुक में नाम

Edited By Ramkesh,Updated: 27 Feb, 2025 02:07 PM

many world records were made in prayagraj maha kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 महाकुंभ 2025 का आज समापन हो गया है। इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर जगह श्रद्धालुओं और साधु-संतों का स्वागत किया, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं । भारत सरकार के विभागों ने महाकुंभ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में...

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 का आज समापन हो गया है। इसे लेकर सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने हर जगह श्रद्धालुओं और साधु-संतों का स्वागत किया, मैं सभी का अभिनंदन करता हूं । भारत सरकार के विभागों ने महाकुंभ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया इसके लिए सीएम योगी ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया। महाकुंभ अपने आप में कई रिकॉर्ड भी बनाया है जिसमेंस्वच्छता कर्मियों ने बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 15000 कर्मियों ने एक साथ झाड़ू लगाया जो 10 KM तक सफाई अभियान चला।

गंगा सफाई में का रिकॉर्ड बना,4 अलग अलग स्थानों पर 360 लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड कायम किया गया है।

हैंड पेंटिंग में - 10,102 लोगों का रिकॉर्ड बनाया है पहले 7660 लोगों का था लेकिन योगी सरकार के शासन काल में ये भी अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।

झाडू लगाने में - 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना जो पहले 10,000 लोगों का था।  आज  इन लोगों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। 

हाकुंभ से पूरे विश्व को है स्वच्छता का महासंदेश प्रयागराज मेला प्राधिकरण महाकुंभ में अपना ही पिछला कुम्भ 2019 का वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ने का प्रयास किया। कुम्भ 2019 में जहां 10 हजार स्वच्छता कर्मियों ने एक साथ झाडू लगा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

PunjabKesari
सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाट पर की सफाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार सुबह संगम तट पर पहुंच कर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। योगी महाकुम्भ 2025 की औपचारिक पूर्णाहुति के लिए प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुम्भ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ मिलकर घाट की सफाई की और गंगा तट पर स्नानार्थियों द्वारा छोड़ी गए वस्त्र आदि को साफ करने में अपने मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। जल में मौजूद छोड़े गए वस्त्रों को निकालकर महाकुम्भ के उपरांत पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छता के लिए अभियान का शुभारंभ किया।

PunjabKesari

साइबेरियन पक्षियों को खिलाया दाना 

सफाई कार्य के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया। संगम पहुंचकर योगी ने मां गंगा, मां यमुना और अद्दश्य रूप में मौजूद मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मंत्रिगणों के साथ मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर विधि-विधान से मां की आरती उतारी और लोक कल्याण की कामना की।

PunjabKesari

सीएम योगी और दौनो डिप्टी सीएम समेत कई मंत्री कार्यक्रम में रहे शामिल 
योगी ने संगम स्नान को आए श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री आज दिनभर महाकुम्भ नगर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वे महाकुम्भ को ऐतिहासिक, दिव्य, भव्य, स्वच्छ, सुरक्षित और डिजिटल बनाने में योगदान देने वाले कर्मचारियों और संस्थाओं से मुलाकात करेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे। शाम को योगी पुलिसकर्मियों से भी संवाद करेंगे और सुरक्षित महाकुम्भ के लिए उनका आभार प्रकट करेंगे। इसके अलावा, कुम्भ की व्यवस्था में लगे अधिकारियों और मेला प्रशासन से जुड़े लोगों के साथ भी उनकी बैठक प्रस्तावित है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!