Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jan, 2025 02:36 PM
संभल के चंदौसी इलाके में जारी प्राचीन बावड़ी की खुदाई का काम रोक दिया गया है। एएसआई के अधिकारियों ने खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बावड़ी की गहराई से बाहर निकलने का आदेश दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, एएसआई का मानना है कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी...
Sambhal News : संभल के चंदौसी इलाके में जारी प्राचीन बावड़ी की खुदाई का काम रोक दिया गया है। एएसआई के अधिकारियों ने खुदाई का काम कर रहे मजदूरों को बावड़ी की गहराई से बाहर निकलने का आदेश दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि, एएसआई का मानना है कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी कमजोर हैं और कभी भी गिर सकती हैं। जिसके चलते बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
बावड़ी की खुदाई का 14वां दिन आज
बावड़ी की खुदाई और साफ-सफाई के 14वें दिन उसका काम रोक दिया गया है। एएसआई के अधिकारियों के अनुमान के मुताबिक कि बावड़ी का हिस्सा कभी भी गिर सकता है और उसकी चपेट में आने से मजदूरों के साथ हादसा हो सकता है। ASI के अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने मजदूरों से कहा है कि बावड़ी के अंदर की दीवारें काफी कमजोर हैं, वो या तो गिर सकती हैं या फिर नीचे धंस सकती हैं। इसलिए आज दूसरी मंजिल के अंदर खुदाई के लिए मजदूर नहीं जाएंगे।
बावड़ी की खुदाई का काम रोका गया
गौरतलब हो कि चंदौसी में ऐतिहासिक बावड़ी की खुदाई के 13वें दिन यानि कल 25 फीट की गहराई पर दूसरी मंजिल का गेट सामने आया था। जिसके बाद एएसआई की टीम सर्वे करने अंदर उतरी। ASI टीम ने सर्वे किया तो कुछ खतरे के संकेत नजर आए। जिसके चलते टीम जब बाहर निकली तो मजदूरों को दूसरी मंजिल में अंदर ना जाने को कहा। अब ASI अपने लोगों से आगे का काम कराएगी।
नीचे ऑक्सीजन की भी कमी
बावड़ी में मलबा हटा रहे मजदूर ने बताया कि बावड़ी की दूसरी मंजिल में नीचे रेत दिखाई दी है। बावड़ी की दीवारें टूट रही हैं। नीचे ऑक्सीजन की भी काफी कम है, जिसके चलते अंदर जाने से गर्मी लगने लगती है। जो किसी दुर्घटना का कारण बन सकती है।