UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 46 IAS अफसरों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले…देखें किसे कहां मिली तैनाती

Edited By Mamta Yadav,Updated: 29 Oct, 2025 12:48 AM

major administrative reshuffle in up 46 ias officers transferred dms of many d

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। एक झटके में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस सूची में 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम), तीन मंडलायुक्त और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मंगलवार देर रात प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। एक झटके में 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं। इस सूची में 10 जिलों के जिलाधिकारी (डीएम), तीन मंडलायुक्त और कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।
PunjabKesari
इन जिलों में बड़ा बदलाव
बस्ती जिले की कमान आईएएस कृतिका ज्योत्सना को सौंपी गई है। वहीं वाराणसी के सीडीओ हिमांशु नागपाल अब नगर आयुक्त वाराणसी होंगे। वंदिता श्रीवास्तव, जो वाराणसी में एडीएम वित्त थीं, अब कुशीनगर की सीडीओ होंगी। श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी का स्थानांतरण रामपुर किया गया है, जबकि अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार पांडेय अब श्रावस्ती के जिलाधिकारी होंगे।
PunjabKesari
सीतापुर, बलरामपुर, कौशांबी में नई तैनाती
सीतापुर के डीएम अभिषेक आनंद को विशेष सचिव आबकारी विभाग बनाया गया है। उनकी जगह राजा गणपति आर को सीतापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया है और विपिन कुमार जैन को डीएम बलरामपुर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं कौशांबी में अमित पाल नए जिलाधिकारी होंगे।
PunjabKesari
प्रमुख अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग के सचिव और इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरन आनंद का कद बढ़ाते हुए उन्हें यूपीसीडा के सीईओ, एनआरआई सेल प्रभारी और लीडा के सीईओ का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं मयूर माहेश्वरी को उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम और पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एमडी बनाया गया है।
PunjabKesari
 मंडलायुक्त स्तर पर भी फेरबदल
विंध्याचल के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी सचिव सामान्य प्रशासन बने हैं। सहारनपुर के कमिश्नर अटल कुमार राय अब सचिव गृह विभाग होंगे, जबकि मेरठ के मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद को सचिव राजस्व विभाग, राहत आयुक्त और चकबंदी आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। चंद्र गोस्वामी को मेरठ का नया मंडलायुक्त नियुक्त किया गया है।
PunjabKesari
अजय कुमार द्विवेदी की कार्यशैली रही चर्चा में
श्रावस्ती के पूर्व डीएम अजय कुमार द्विवेदी अपने सख्त प्रशासनिक रवैये के लिए जाने जाते रहे हैं। उनके कार्यकाल में जिले में अवैध निर्माणों पर बड़ी कार्रवाई हुई। 37 अवैध धार्मिक ढांचों को हटाया गया और 112 अवैध मदरसों को सील किया गया। राजस्व विवादों के निस्तारण और कई सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में श्रावस्ती शीर्ष जिलों में शामिल रहा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!