Mainpuri News: फर्जी रॉ अधिकारी वेबसाइट पर युवतियों को शादी का झांसा देकर करता था ठगी, हुआ गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Apr, 2023 12:35 PM

mainpuri news fake raw officer used

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर युवतियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को फर्जी रॉ अधिकारी का आईडी कार्ड, फर्जी आधार कार्ड...

मैनपुरी (आशीष सक्सेना): उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट पर युवतियों को शादी का झांसा देकर उनके साथ ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस को फर्जी रॉ अधिकारी का आईडी कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, नगदी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

PunjabKesari

बता दें कि, यह पूरा मामला जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उत्तरी छपट्टी से जुड़ा है। जहां के निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि, उसके परिजनों ने उसकी शादी के लिए शादी डॉट कॉम वेबसाइट पर उसकी प्रोफाइल अपलोड की थी। जहां से उसे राजवीर सिंह नाम के युवक ने अपने आप को रॉ अधिकारी बनकर उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ पाँच लाख की ठगी कर ली। रुपए मांगने पर आरोपी ने उसके भाई और उसके साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 419, 406, 420, 504, 506 की सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश के लिए टीमों का गठन कर जांच साइबर सेल टीम को दी थी।

यह भी पढ़ेंः बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ सकती है मुश्किलें, ताज कॉरिडोर घोटाले में CBI को मिली अभियोजन की स्वीकृति

PunjabKesari

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मामले पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिला से ठगी करने का आरोपी चंदन शाह पुत्र अनिल शाह निवासी वसुंधरा थाना इंदिरापुरम जनपद गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ पर बताया कि वह आईटीबीपी में कार्यरत था ,जहां से मुझे निष्कासित कर दिया गया, जिसके बाद मेरे पास न तो कोई नौकरी थी और न ही आमदनी का स्रोत। खर्चे व शौक पूरे करने के लिए अपने आप को भारत सरकार के रॉ अधिकारी बताते हुए मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम पर युवतियों को शादी का झांसा देकर गुमराह करके उनसे पैसों की ठगी उगाई करता हूँ। अपना स्टेटस बनाए रखने हेतु अपने पास महंगा आईफोन एवं चार पहिया वाहन रखता हूँ, जो मैने ठगी के पैसो से खरीदे थे। मेरे द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार कई लड़कियों को शादी का झांसा देकर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!