Mahakumbh: पांटून पुल बंद होने से फूटा श्रद्धालुओं का गुस्सा, पुलिस से धक्कामुक्की...तोड़ा बैरिकेड

Edited By Pooja Gill,Updated: 28 Jan, 2025 08:43 AM

mahakumbh devotees angry due to closure of pontoon

महाकुंभनगर: महाकुंभ मेले के आगाज के बाद से यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है और संगम में डुबकी लगा रहे है। सोमवार को भी यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे लेकिन, पांटून पुल के बंद होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेड तोड़कर लोग...

महाकुंभनगर: महाकुंभ मेले के आगाज के बाद से यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु आ रहे है और संगम में डुबकी लगा रहे है। सोमवार को भी यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे लेकिन, पांटून पुल के बंद होने की वजह से भीड़ बेकाबू हो गई। बैरिकेड तोड़कर लोग आगे बढ़ने लगे, जिससे हालात बिगड़ गए। जब एक एसडीएम ने श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने की कोशिश की, तो उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एसडीएम की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। यह घटना सेक्टर 20 में हुई, जिससे अफरातफरी मच गई। अधिकारियों ने किसी तरह स्थिति को काबू किया।

श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने से रोका तो फूटा गुस्सा  
बता दें कि 29 जनवरी यानी बुधवार को मौनी अमावस्या है। जिसके चलते मेला क्षेत्र में पहले से ही लाखों श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। सोमवार को कुछ वीआईपी भी मेला में पहुंचे थे, जिनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई पांटून पुलों को बंद कर दिया गया था। इससे सेक्टर 20 में श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों की भीड़ और बढ़ गई। उन्हें आगे बढ़ने से लगातार रोका जा रहा था, जिससे उनका सब्र टूट गया। इसके बाद उन्होंने बैरिकेड तोड़ दिए और आगे बढ़ने लगे। इससे स्थिति पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई।

श्रद्धालुओं की हुई नोकझोंक
जानकारी के अनुसार, इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सदर एसडीएम अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्होंने श्रद्धालुओं को आगे जाने से रोका। लेकिन इससे विवाद बढ़ गया और एसडीएम के साथ नोकझोंक होने लगी। कुछ देर बाद श्रद्धालुओं का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने एसडीएम की सरकारी गाड़ी में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इसी दौरान, मेला क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी श्रद्धालुओं और पुलिसकर्मियों के बीच झगड़े की खबरें आईं। लेकिन, महाकुंभ के एसएसपी राजेश कुमार द्विवेदी ने एसडीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ की घटना के बारे में जानकारी होने से इनकार किया है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!