Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jan, 2025 08:27 AM
MahakumbhNagar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ के अवसर पर सोमवार को संगम में स्नान करेंगे और दर्शन पूजन कर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वह त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे, साथ ही बड़े हनुमान जी मंदिर और अभयवट...
MahakumbhNagar News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाकुंभ के अवसर पर सोमवार को संगम में स्नान करेंगे और दर्शन पूजन कर साधु संतों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। वह त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे, साथ ही बड़े हनुमान जी मंदिर और अक्षयवट के दर्शन भी करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह जूना अखाड़े के संतों से मुलाकात करेंगे और गुरु शरणानंद जी के आश्रम में आशीर्वाद लेंगे।
मां गंगा की आरती उतारेंगे शाह
जानकारी के मुताबिक, अमित शाह सुबह साढ़े 11 बजे अरैल घाट में संगम में स्नान करेंगे और मां गंगा की आरती उतारेंगे। बाद में वह बड़े हनुमान मंदिर और अक्षय वट में दर्शन-पूजन करेंगे। बता दें कि 25 जनवरी से 3 फरवरी तक महाकुंभ क्षेत्र में वाहन पास अमान्य रहेंगे, साथ ही इस क्षेत्र को सार्वजनिक सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए 'नो व्हीकल जोन' के रूप में नामित किया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वाहन मालिकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वाहनों को पास के पार्किंग स्थल में पार्क करें और मीडिया सेंटर तक पहुंचने के लिए जीपीएस निर्देशों का पालन करें।
अमित शाह ने महाकुंभ जाने की दी जानकारी
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने और पूजा करने तथा पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।'
अब तक 10 करोड़ से ज्यादा संगम में लगा चुके डुबकी
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जिसमें शुक्रवार तक 10.80 करोड़ से भी ज्यादा लोग गंगा-यमुना-सरस्वती संगम पर पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। प्राचीन परंपराओं के अनुसार, महाकुंभ सनातन धर्म से जुड़ी सभी जातियों, संप्रदायों और मान्यताओं के लोगों के लिए एक आध्यात्मिक संगम स्थल के रूप में कार्य करता है। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। अगली प्रमुख स्नान तिथियों में 29 जनवरी (मौनी अमावस्या - दूसरा शाही स्नान), 3 फरवरी (बसंत पंचमी- तीसरा शाही स्नान), 12 फरवरी (माघी पूर्णिमा) और 26 फरवरी (महा शिवरात्रि) शामिल हैं। आस्था की डुबकी लगाने के लगातार महाकुंभ में रिकॉर्ड बन रहा है।