महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं ने बनाया नया रिकॉर्ड! अबतक 15 करोड़ से ज्यादा ने लगाई आस्था की डुबकी, मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन अलर्ट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 28 Jan, 2025 04:00 PM

maha kumbh 2025 so far more than 15 crore people have taken a holy dip

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रयागराज की सड़कें पट गयी हैं। इसी बीच महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो चुका...

Mahakumbh Nagar News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में देश और दुनिया के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। आलम यह है कि श्रद्धालुओं की भीड़ से प्रयागराज की सड़कें पट गयी हैं। इसी बीच महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 15 करोड़ के पार हो चुका है और मौनी अमावस्या के मौके पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं।
PunjabKesari
महाकुम्भ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें कि अब तक आयोजित हुए कुंभ मेले में पहली बार 15 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया है। इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है। वहीं मकर संक्रांति के दिन 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं, पूज्य संतो और कल्पवासियों ने अमृत स्नान किया था। आगामी मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोगों के आगमन का अनुमान है। महाकुम्भ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। महाकुम्भ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है चप्पे चप्पे पर पुलिस निगरानी कर रही है।
PunjabKesari
40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन का अनुमान
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाने और आध्यात्मिक पुण्य के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं। स्नान पर्वों के दौरान यह संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। पिछले 17 दिनों में महाकुंभ में 15 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित हुआ है।
PunjabKesari
29 जनवरी को मौनी अमावस्या का महापर्व
प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के महापर्व पर प्रयागराज रेल मंडल के स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था लागू की जाएगी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि आगमी 29 जनवरी को महापर्व मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान को लेकर तैयारी जारी है। मौनी अमावस्या के पर्व पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रयागराज रेल मंडल ने भी विशेष प्रबंध किए हैं। मौनी अमावस्या पर्व के दिन प्रयागराज रेल मंडल ने शहर के सभी स्टेशनों पर यात्रियों के आने और जाने के लिए विशेष योजना बनाई है।
PunjabKesari

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!