Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Apr, 2023 08:35 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में गैंगस्टर अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर मौहम्मद गुलाम को यूपी एसटीफ (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में...
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में हुए बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में गैंगस्टर अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे असद और शूटर मौहम्मद गुलाम को यूपी एसटीफ (UP STF) की टीम ने गुरुवार को झांसी में मुठभेड़ (Encounter) के दौरान मार गिराया। अब सवाल यह उठ रहा है कि माफिया अतीक (Mafia Atiq) का पूरे परिवार के सदस्य या तो फरार हैं या फिर जेल (Jail) में हैं। इस स्थिति में असद का अंतिम संस्कार (Funeral) कैसे होगा और कौन करेगा? बताया जा रहा है कि माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) अपने बेटे असद के अंतिम संस्कार में जाना चाहता था लेकिन कानूनी कार्रवाई के चलते उसे इजाजत नहीं मिली। दरअसल गुरुवार को देर होने की वजह से कोर्ट (Court) में पत्र दाखिल नही हो पाया और आज कोर्ट बंद है। ऐसे में असद के नाना हारून और उसके मौसा डॉक्टर उस्मान उसकी बॉडी को झांसी (Jhansi) से प्रयागराज (Prayagraj) लाएंगे।
यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ टीम ने गुरुवार को झांसी में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को मुठभेड़ में मार गिराया। विशेष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में वांछित असद और गुलाम 5-5 लाख रुपए के इनामी बदमाश थे। दोनों की झांसी में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई। कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में शामिल उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु और विमल ने किया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों के पास से अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ उसी दिन हुई, जिस दिन गुजरात की साबरमती जेल से सड़क मार्ग से प्रयागराज ले जाए गए अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया।

मुठभेड़ के बाद जया पाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का जताया आभार
मुठभेड़ के बाद जया पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रशासन का आभार जताया। जया पाल ने कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया है, सही है। उन्होंने अपनी बेटी के पति के हत्यारे को सजा दी है। मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। वह पिता के समान हैं। न्याय हुआ है। जया पाल ने उम्मीद जताई कि मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह पूछे जाने पर कि वह किन अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई चाहती है, जया ने कहा कि मैं यह सरकार पर छोड़ती हूं। सरकार मुझे न्याय दे रही है।

उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की 24 फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि 2005 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक राजू पाल की हत्या के मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, असद सहित दो बेटों, शूटर गुड्डू मुस्लिम व गुलाम तथा 9 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।