Edited By Ramkesh,Updated: 07 Apr, 2023 01:41 PM

माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार यानी आज लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अपहरण केस में माफिया और उसके बेटे उमर पर CBI कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने माफिया के बेटे उमर को लखनऊ जेल में लेकर रवाना हो गई। अतीक...
लखनऊ: माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अपहरण केस में माफिया और उसके बेटे उमर पर CBI कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। वहीं पुलिस ने माफिया के बेटे उमर को लखनऊ जेल में लेकर रवाना हो गई। अतीक अहमद को साबरमती जेल से वीसी के जरिए कोर्ट में पेश किया गया।
बता दें कि उमर अहमद ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में 23 अगस्त 2022 को सरेंडर किया था। उमर पर लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल का अपहरण कर देवरिया जेल में अपने पिता के पास ले जाने और मारपीट कर करोड़ों की संपत्ति अपने नाम कराने और रंगदारी मांगने का आरोप लगा था। फिलहाल देवरिया जेल में कारोबारी से मारपीट के मामले में CBI की स्पेशल कोर्ट आरोपियों पर आरोप तय कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें:- अतीक अहमद के भाई अशरफ की बिगड़ी तबीयत, जेल अस्पताल में कराया गया भर्ती
बरेली: बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ की तबीयत बिगड़ गई है। डॉक्टर्स ने चेकअप करने के बाद बताया कि उनका ब्लड प्रेशर लो हुआ है। उनका इलाज करवाया जा रहा है। बता दें कि उमेशपाल मर्डर केस के शूटर्स से हुई मुलाकात मामले में अशरफ की शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। अशरफ की पेशी एंटी करप्शन कोर्ट में होनी थी। सूत्रों के मुताबिक, सीओ सिटी भी जेल पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि अशरफ की अचानक दिल की धड़कन बढ़ी थीं। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।