Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Jun, 2023 12:24 PM

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सोमवार रात इस वारदात को....
Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां लखनऊ की वृंदावन कॉलोनी में मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने सोमवार रात इस वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने निगोहां के 32 वर्षीय अमित तिवारी को सिर में गोली मार बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस हमले में मृतक के दोस्त अतुल को भी चोटें आईं लेकिन, पुलिस इस बात को लेकर अनिश्चित थी कि क्या घाव बंदूक के हमले के कारण हुए थे।
लखनऊ में प्रापर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डीसीपी पूर्वी हिरदेश कुमार ने कहा कि डॉक्टर अभी तक अतुल के घावों के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं। दोनों को मेडिकल जांच और इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि वह मामले की चल रही जांच की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक विभाग और पुलिस की अन्य शाखाओं के विशेषज्ञों ने घटना से संबंधित सबूत और विवरण एकत्र किए हैं। अमित अपने दोस्त के साथ एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में काम करता था और वृंदावन योजना कॉलोनी के सेक्टर 17 में उसका कार्यालय था। रात करीब 9 बजे अमित और अतुल दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने-अपने घर निगोहां के लिए निकले थे।

सिर में गोली लगने से प्रापर्टी डीलर की मौके पर मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि हमलावर पीड़ित के उस इमारत से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे, जिसमें उसका कार्यालय स्थित है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया कि बदमाश ने पीड़ित पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और एक गोली उसके सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी ने कहा कि पुलिस अभी तक पीड़ित पर की गई कुल राउंड फायरिंग का पता नहीं लगा पाई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित के सिर में गोली लगी थी, जो एक महत्वपूर्ण अंग था और इस चोट के कारण उसकी मौत हो गई।