प्रेमी का अनपढ़ होना बना मौत का सबब!  सचिन द्वारा आत्महत्या नहीं बल्कि की गई हत्या... मरते-मरते दे गया बयान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 08 Apr, 2023 01:05 AM

lover s illiteracy became the cause of death it was not suicide but murder

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल (Sambhal) के सचिन-मंजू (Sachin-Manju) की ढाईसाल पुरानी प्रेमकहानी (love story) का दुखत अंत हो गया। ग़ोली कांड में गंभीर रूप से घायल सचिन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सचिन का गैर पढ़ा-लिखा होना प्रेम कहानी में...

संभल (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में संभल (Sambhal) के सचिन-मंजू (Sachin-Manju) की ढाईसाल पुरानी प्रेमकहानी (love story) का दुखत अंत हो गया। ग़ोली कांड में गंभीर रूप से घायल सचिन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सचिन का गैर पढ़ा-लिखा होना प्रेम कहानी में विलेन बना है, जिसके चलते प्रेमी युगल की मौत हुई है। वहीं प्रेमी के परिजनों ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है तो एक वीडिओ में सचिन ने नकाबपोश बाइक सवारों पर गोली मारने का आरोप तथा प्रेमिका के पिता पर हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया है।
PunjabKesari
बता दें कि प्रेमी युगल के जंगल में लुहुलुहान पड़े होने की घटना 6 अप्रेल दोपहर क़े वक़्त चंदौसी कोतवाली के गांव मौलागढ़ में हुई थी। जहां प्रेमिका मंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी वहीं प्रेमी सचिन ने भी बीती रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सचिन के परिजनों का आरोप है कि उसने आत्महत्या नहीं की उसकी हत्या की गई है। सचिन का मंजू से प्रेम संबंध था लेकिन वह गैरपढ़ा लिखा था इस लिए मंजू का पिता शादी को तैयार नहीं था। इधर घायलावस्था के दौरान सचिन के दो वीडिओ सामने आए हैं जिनमें वह खुद को और अपनी प्रेमिका को गोली मारने से मना कर रहा है। वहीं एक वीडिओ में नकाबपोश बाइक सवारों पर गोली मारने का आरोप लगा रहा है। प्रेमिका के पिता पर भी धमकी का आरोप लगाते हुए सचिन धमकी देने की बात कहते दिख रहा है।
PunjabKesari
हालांकि इस मामले में sp  सचिन को हत्या और आत्महत्या का दोषी बता चुके हैं। पूरे प्रकरण में पुलिस के अलग अलग बयान हैं जिनमें अलग अलग बातें कही गई हैं। पहली बार में एसपी  ने युवती को विवाहित कहा है गंभीर चोटों की वजह भी साफ नहीं की बाद में फटाफट इस केस को हत्या और आत्महत्या के प्रयास का घोषित कर दिया और मौके से तमंचा बरामद करने का दावा कर प्रेमी को आरोपी बना दिया। मगर सचिन की मौत के बाद परिजनों के आरोप और सचिन के बयान से पुलिस की जांच पर सवाल उठने लगे है। क्या है सचिन मंजू की प्रेम कहानी दोनों को प्यार की क्यों और सजा मिली क्या हत्यारे कोई और हैं

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!