Edited By Ajay kumar,Updated: 01 Oct, 2023 07:09 PM

जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के दशरथपुर गांव के रहने वाले मुस्लिम युवक सुहेल खान पर आरोप है कि उसने नाबालिग हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर लिया है।
कौशांबी: जिले में लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद के दशरथपुर गांव के रहने वाले मुस्लिम युवक सुहेल खान पर आरोप है कि उसने नाबालिग हिंदू लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर लिया है। अपहृत लड़की की मां ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने मां की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज कर अपहृता की तलाश शुरू कर दी।

परिजनों ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ले की है। लड़की के पिता फूलचंद्र रैदास ने बताया कि मेरी बेटी ईशा की उम्र अभी 15 साल है। वह कक्षा 8 में पढ़ती है। फर्रुखाबाद जिले के दशरथपुर गांव का रहने वाला सुहेल खान मेरी नाबालिग बेटी से फोन पर बात किया करता था। सुहेल खान मेरी बेटी को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर 18 सितंबर को मिलने के बहाने बाजार में बुलाया और फिर उसे अगवा कर लिया। मेरी पत्नी मीना देवी ने इस मामले में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के 10 दिन बीत जाने के बाद भी मेरी बेटी का कोई सुराग नही लगा है। मैं सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग करता हूँ कि जल्द से जल्द मेरी बेटी को खोजकर मुझे दिया जाए और आरोपी सुहेल खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज, जल्द की जाएगी आरोपी की गिरफ्तारीः पुलिस
वहीं इस मामले में आधिकारिक तौर पर पुलिस अफसरों का कोई बयान सामने नहीं आया है। एएसपी समर बहादुर से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि अपहृता की मां की तहरीर पर आरोपी सुहेल खान के खिलाफ़ समुचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सर्विलांस की मदद से आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर अपहृत लड़की की तलाश की जा रही है। अब तक की तफ्तीश में कुछ अहम सुराग मिले हैं। जल्द ही अगवा हुई लड़की को सकुशल बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।