Lok Sabha Elections 2024: कैराना लोकसभा सीट का जानिए जातीय समीकरण

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Mar, 2024 02:10 PM

lok sabha elections 2024 know the equation of kairana lok sabha seat

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी जरानीतिक पार्टियां जातीय समीकरण और क्षेत्रिय मुद्दो को ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं। आज हम आप को कैराना लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर 19 अप्रैल को पहले...

कैराना: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। सभी जरानीतिक पार्टियां जातीय समीकरण और क्षेत्रिय मुद्दो को ध्यान में रखकर अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं। आज हम आप को कैराना लोकसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां पर 19 अप्रैल को पहले चरण में  मतदान होगा।

कैराना लोकसभा सीट 1962 में पहली बार अस्तित्व में आई अब तक इस 15 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। यह सीट इसी साल पहली बार लोकसभा का चुनाव भी हुआ था। पहले लोकसभा चुनाव में इस सीट से जाट किसान नेता यशपाल सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी। मुस्लिम और जाट बाहुल्य वाले इस क्षेत्र में राजनीतिक दलों का जातीय समीकरण बैठाने का गणित यहां की जनता हर बार गलत साबित कर देती है। यहां की जनता हर बार परिवर्तन कर काबित दल को बाहर का रास्ता दिखा देती है। यह सिलिसला 1962 से ही लगातार चला आ रहा है, जिसका नतीजा ये है कि कोई भी पार्टी लगातार दो बार से ज्यादा चुनाव नहीं जीत पाई है। 1989 और 1991 में जनता दल के प्रत्याशी ने लगातार दो बार चुनाव जीता था, लेकिन तीसरी बार वह भी हार गए।

लोकसभा चुनाव  2019 के नीजे
 वहीं  लोकसभा चुनाव  2019 के नीजे की बात करें तो कैराना सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी गठबंधन उम्मीदवार सपा की तबस्सुम हसन को 92160 मतों से शिकस्त दी। 2024 के चुनाव में भाजपा ने अपने जीते हुए प्रत्याशी को मैदान में उतारा है जबकि सपा ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी को बदला है।

एक नजर 2018 लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर
एक नजर 2018 के लोकसभा उपचुनाव के नतीजों पर डालते हैं, जिसमें रालोद की तबस्सुम हसन ने 4 लाख 81 हजार 182 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया था। वहीं बीजेपी की मृगांका सिंह ने 4 लाख 36 हजार 564 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहीं जबकि निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र कुमार को 3 लाख 553 मत मिले थे और वे तीसरे स्थान पर रहे थे।

लोकसभा चुनाव 2014 के नतीजे
साल 2014 के नतीजे की बात करें तो बीजेपी के हुकुम सिंह 5 लाख 65 हजार 909 मत हासिल कर विजयी रहे। वहीं सपा के नाहिद हसन 3 लाख 29 हजार 81 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे और बसपा के कंवर हसन 1 लाख 60 हजार 414 मत हासिल पर तीसरे स्थान पर रहे।

लोकसभा चुनाव 2009 के नतीजे
साल 2009 के नतीजे पर ध्यान दें तो बसपा की तबस्सुम हसन ने 2 लाख 83 हजार 259 मत हासिल कर जीत का परचम लहराया था। इसके साथ ही बीजेपी के शाजान मसूद 2 लाख 60 हजार 796 मत हासिल कर दूसरे स्थान पर जबकि सपा के शाजान मसूद 1 लाख 24 हजार 802 मत हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे।

लोकसभा चुनाव 2004 के नतीजे
लोकसभा 2004 के नतीजों में रालोद की अनुराधा चौधरी ने 5 लाख 23 हजार 923 वोट प्राप्त कर जीत हासिल की थी। वहीं बसपा के शाहवनाज 1 लाख 81 हजार 509 वोट हासिल कर दूसरे स्थान और बीजेपी के अमरकांत 75 हजार 851 वोट हासिल कर तीसरे स्थान पर रहे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!