Bulandshahr News: व्यापारी के बेटे के अपहरण मामले में 8 लोगों को उम्रकैद, 10-10 हजार रुपए लगा जुर्माना

Edited By Harman Kaur,Updated: 16 May, 2023 11:15 AM

life imprisonment to 8 people in the kidnapping of businessman s son

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की एक अदालत ने एक टाइल्स व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले में 8 लोगों को उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है....

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले की एक अदालत ने एक टाइल्स व्यापारी के बेटे के अपहरण के मामले में 8 लोगों को उम्र कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है। बता दें कि एक फरवरी 2021 को दुकान से घर जाते हुए कुछ कार सवार लोगों ने व्यापारी के बेटे का अपहरण कर लिया था।

PunjabKesari

जानें क्या है पूरा मामला?
सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुश कुमार ने मंगलवार को बताया कि कोतवाली नगर इलाके के अमर माया कॉलोनी निवासी टाइल्स व्यापारी विजय सिंह का बेटा गौरव एक फरवरी 2021 की सुबह दुकान जाने के लिए अपने घर से निकला था और इस दौरान कार सवार कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। उन्होंने बताया कि अपहरण में इस्तेमाल की गई कार के चालक को पुलिस ने दिल्ली में पकड़ा था और उसकी निशानदेही पर गौरव को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया गया था।

PunjabKesari

आरोपी राजकुमार 5 बार जा चुका है जेल
कुमार के अनुसार, पुलिस ने मौके से कालू और उसकी पत्नी अन्नू, राजकुमार और उसकी पत्नी कोमल और बेटे भारत, देवेंद्र और इकबाल समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी तेजवीर भागने में कामयाब रहा जिसे बाद में पकड़ लिया गया। कुमार ने बताया कि गौरव के घर के सामने रहने वाले राजकुमार ने उसके अपहरण की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि राजकुमार लूट और हत्या की कोशिश आदि मामलों में 5 बार जेल जा चुका है और वह शुभचिंतक बनकर गौरव के पास आता-जाता था। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद सोमवार को सभी 8 आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद और 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!