Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Jun, 2025 11:56 AM

उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील में कार्यरत लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह को एसडीएम आवास के पास से 5000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है .....
आजमगढ़ (शुभम सिंह) : उत्तर प्रदेश के जनपद आजमगढ़ के मेंहनगर तहसील में कार्यरत लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह को एसडीएम आवास के पास से 5000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित जितेंद्र यादव निवासी ग्राम सभा उमरी गणेशपुर ने लेखपाल से रिपोर्ट लगाने की मांग की थी। जिसे लेकर लेखपाल ने पैसे की डिमांड की। इसके साथ ही आरोपी लेखपाल ने पैसा ना देने पर रिपोर्ट न लगाने की बात भी कही थी।
पीड़ित किसान ने इस मामले की शिकायत जिले की एंटी करप्शन यूनिट से की। इसके बाद एंटी करप्शन यूनिट ने आरोपी लेखपाल को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करने की योजना बनाई। लेखपाल अमर सिंह जो एसडीएम आवास के पीछे सरकारी भवन में रहते हैं। जैसे ही किसान जितेंद्र यादव ने लेखपाल को पहले से ही केमिकल लगे हुए नोट दिये मौके पर पहुंचे एंटी करप्शन की टीम ने लेखपाल को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही आरोपी लेखपाल को लेकर पुलिस थाने लेकर चली गई। लेखपाल की गिरफ्तारी के मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लेखपालों ने गंभीरपुर थाने के बाहर पहुंच कर प्रदर्शन किया। वहीं एंटी करप्शन टीम आरोपी लेखपाल से पूछताछ करने में जुटी हुई है।