Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jul, 2025 09:50 AM

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो होटलों से 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया...
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस के हाथ एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो होटलों से 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। होटलों में जिस्मफिरोशी का धंधा चलने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने छापेमारी की और देह व्यापार का पर्दाफाश किया।
पुलिस ने छापेमारी कर रंगेहाथ पकड़ा
जानकारी के मुताबिक, ‘पर्ल' होटल और उत्सव मैरेज लान से 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। एक पुुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्राहकों से पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी भी तैनात किया हुआ था। नवीन सिंह और सीपीएन राव इस संगठित नेटवर्क को चला रहे थे तथा इन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपत्तिजनक सामग्री बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।10 युवतियों (विभिन्न शहरों की) के अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्याम वर्मा (23), अर्पित सिंह (18), अमित सिंह (19), धीरज (22), राजन कुमार यादव (28) और अनिल (19) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, शराब, नकदी, चार पहिये वाले दो वाहन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।