Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Jul, 2023 05:06 PM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला के द्वारा अपनी 4 वर्ष की पुत्री और पति को छोड़कर दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में जांच और कार्यवाही की बात कह रही है लेकिन हरदोई में इस प्रकरण को ज्योति मौर्या से जोड़कर देखा...
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक महिला के द्वारा अपनी 4 वर्ष की पुत्री और पति को छोड़कर दूसरी शादी रचाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस इस पूरे मामले में जांच और कार्यवाही की बात कह रही है लेकिन हरदोई में इस प्रकरण को ज्योति मौर्या से जोड़कर देखा जा रहा है और लोग इस पर खूब चर्चा कर रहे हैं।

एक वर्ष पूर्व बेटी और पति को छोड़कर मायके गयी थी महिला
एसपी के पास अपनी 4 साल की बेटी और पूरे परिवार को लेकर पहुंचे बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुसेपुर करमाया निवासी इंद्र भूषण सिंह का कहना है कि 2014 में उसकी शादी पूनम पुत्री राम सिंह निवासी बिक्रमपुर थाना व जिला प्रतापगढ़ के साथ हुई थी। पूनम से उसे एक पुत्री है जिसकी आयु 4 वर्ष है। पूनम उसकी बिना मर्जी के घर में रखा माल जेवर लेकर 1 वर्ष पूर्व अपने माता-पिता के साथ मायके चली गई थी। युवक का कहना है कि कई बार वह अपनी पत्नी को बुलाने के लिए ससुराल गया किंतु उसके सास-ससुर व साढू विनोद ने उस को विदा करने से मना कर दिया और उसका समस्त जेवर कपड़ा भी रखवा लिया गया।

बिना तलाक लिए उसकी पत्नी ने की है अवैध शादी: पति
युवक का आरोप है कि अब उसकी पत्नी पूनम की शादी बिना तलाक के छोटे भैया पुत्र पप्पू निवासी सुहासा थाना टड़ियाँवा के साथ कर दी गई है। आरोप है कि 4 साल की उसकी पुत्री उसके पास छोड़ दी गई है और बिना तलाक लिए उसकी पत्नी ने अवैध शादी की है। पीड़ित ने इस पूरे मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।