लेनदेन को लेकर मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Mar, 2021 10:24 AM

labor beaten to death two accused arrested

आगरा में बाह थाना क्षेत्र के तहत चमरौहा गांव में लेनदेन को लेकर एक मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य....

आगरा: आगरा में बाह थाना क्षेत्र के तहत चमरौहा गांव में लेनदेन को लेकर एक मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है, जिसमें कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पूर्वी, के वेंकेंट अशोक ने बताया कि शुक्रवार रात गांव चमरौहा में एक मजदूर के साथ 4 लोगों के मारपीट करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मजदूर को इलाज के लिए बाह के सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मजदूर के परिजनों ने घटना के सिलसिले में थाने में आरोपियों के खिलाफ एक तहरीर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को शुक्रवार रात ही पकड़ लिया था, जबकि दो अन्य फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!