Edited By Imran,Updated: 15 Mar, 2025 03:10 PM

उत्तर प्रदेश में जहां एक दिन पहले होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद प्रदेश के हर थानों और पुलिस लाइन में आज धूमधाम के साथ होली खेली जा रही है तो वही एक सिपाही आज भी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता से निभाते हुए दिखाई दिए, सिपाही राहुल पांडे को सोशल...
कुशीनगर ( अनुराग तिवारी ): उत्तर प्रदेश में जहां एक दिन पहले होली को सकुशल संपन्न कराने के बाद प्रदेश के हर थानों और पुलिस लाइन में आज धूमधाम के साथ होली खेली जा रही है तो वही एक सिपाही आज भी अपनी ड्यूटी को पूरी तत्परता से निभाते हुए दिखाई दिए, सिपाही राहुल पांडे को सोशल मीडिया पर अब हर कोई सेल्यूट कर रहा है।

मामला कुशीनगर जिले के पर्यटन थाना क्षेत्र का है पर्यटन थाने के ठीक पीछे अज्ञात कारणों से भीषड़ आग लग गई इसकी सूचना एक व्यक्ति ने जैसे ही चौकी पर पहुंच कर दी तो चौकी पर तैनात सिपाही राहुल पांडे आनन-फानन में दौड़ पड़े, हवा की तेज लपटों के साथ बढ़ते आग पर बिना जान की परवाह किए वह आग बुझाने लगे और उनके इसी प्रयास को देख आसपास के भी लोग इकट्ठा हो गए कुछ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। वहीं सिपाही राहुल पांडे के इस प्रयास के बाद अब लोग उन्हें सेल्यूट कर रहे हैं।

आग लगने के दौरान उसे बुझाने की कोशिश कर रहे सिपाही राहुल पांडे का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला जिसके बाद से ही उनकी तारीफ सिर्फ पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि आम जनता भी कर रही है। आसपास के मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस वाला हो तो राहुल पांडे जैसा