Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2023 12:44 PM

पूरे देश में ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) का त्यौहार शनिवार या फिर रविवार को मनाया जाएगा। अगर चांद शुक्रवार शाम को दिखाई दिया तो ईद उल फितर का त्यौहार शनिवार को मनाया जाएगा और अगर शनिवार शाम को चांद (Moon) का दीदार हुआ तो फिर त्यौहार रविवार को....
प्रयागराज(सैय्यद रजा): पूरे देश में ईद उल फितर (Eid Ul Fitr) का त्यौहार शनिवार या फिर रविवार को मनाया जाएगा। अगर चांद शुक्रवार शाम को दिखाई दिया तो ईद उल फितर का त्यौहार शनिवार को मनाया जाएगा और अगर शनिवार शाम को चांद (Moon) का दीदार हुआ तो फिर त्यौहार रविवार को मनाया जाएगा। एक तरफ जहां पूरे देश में त्यौहार को लेकर के धूम है वहीं जगह-जगह लोग जमकर के खरीदारी कर रहे हैं तो वहीं संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में इस बार त्यौहार फीका नजर आ रहा।
अतीक-अशरफ हत्याकांड का असर ईद के बाजारों पर
मिली जानकारी के मुताबिक, व्यापारियों की बात मानें तो बीते कुछ हफ्तों से प्रयागराज की आबोहवा या कहें कि माहौल इस कदर प्रभावित है जिसका खामियाजा व्यापारी वर्ग को झेलना पड़ रहा है। ईद के बाजारों से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि अबकी बार इतनी रौनक नहीं दिखाई दी जितनी रौनक हर साल दिखाई देती थी। दुकानों में ग्राहक ना के बराबर आ रहे हैं और जो आ भी रहे हैं वह भी कम ही सामान खरीद रहे हैं। व्यापारियों ने इशारों इशारों में कहा कि अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड के बाद से ईद के बाजारों की रौनक बेहद कम दिखाई दे रही। मुस्लिम बहुल इलाकों में जगह जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है जिसकी वजह से लोग सहमें हुए हैं।

मौजूदा माहौल को लेकर सहमे हुए है लोग: व्यापारी
आपको बता दें कि देश के मशहूर दिलीप सिवई के मालिक तौफीक अहमद का कहना है कि अबकी बार सिवई की बिक्री में भी काफी कमी देखी गई है। हालांकि प्रयागराज को छोड़ अन्य सभी जिलों में डिमांड अधिक है, लेकिन प्रयागराज में हर बार की तरह सिवई की बिक्री काफी कम हुई है। उधर जब हमारी टीम प्रयागराज के अलग-अलग बाजारों मे पहुंची तो भीड़ काफी कम दिखी। शाम के वक्त के बावजूद भी लोगों में उत्साह कम दिखाई दिया। खरीदारी करने आ रहे जब कुछ लोगों से हमने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी बोलने को मना कर दिया।