मीटिंग में भड़की कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय, अधिकारी पर फेंकी फाइल, बोलीं- अबकी नाला भरा तो उसी में डूबोगे..

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Jun, 2024 06:49 PM

kanpur mayor pramila pandey got angry in the meeting threw file at the officer

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय गुस्से में एक अधिकारी पर फाइल फेंकती नजर आ रही हैं। साथ ही साथ अभियंताओं को फटकार लगाती भी दिख रही हैं।  उन्होंने कहा कि 'ये अधिकारी क्या मुझे बुद्धू समझता...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय गुस्से में एक अधिकारी पर फाइल फेंकती नजर आ रही हैं। साथ ही साथ अभियंताओं को फटकार लगाती भी दिख रही हैं।  उन्होंने कहा कि 'ये अधिकारी क्या मुझे बुद्धू समझता है,  हट जाओ यहां से... जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक कानपुर नगर निगम ऑफिस में मेयर प्रमिला पांडेय नाला सफाई एवं अन्य विषयों पर अधिकारियों की बैठक ले रही थीं, नाला सफाई में लापरवाही को लेकर मेयर ने बैठक के दौरान लापरवाही पर नाराजगी जताई। महापौर प्रमिला पांडेय बोली- मौके पर अभियंता नहीं जाते।  उन्होंने आरोप लगाया कि अभियंता झूठी रिपोर्ट देते है पांडेय बोलीं ऐसा अब नहीं चलेगा।

बताया जा रहा है कि इसी बीच जोन-3 के अधिशाषी अभियंता नानक चंद ने मार्च की रिपोर्ट दिखाई तो मेयर ने गुस्से में वो फाइल ही फेंक दी। प्रमिला पांडेय यहीं नहीं रूकी। उन्होंने अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि अधिशाषी अभियंता मार्च की फाइल जून में दिखा रहे थे, जिसके चलते मेयर नाराज हो गईं और उन्होंने अपना आपा खो दिया। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!