Kanpur News: गंगा में नहाने गए अचानक डूबने गए 6 किशोर, दो की हालत गंभीर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 May, 2023 06:50 PM

kanpur 6 teenagers who went to bathe in the ganges

उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा में नहाने गए 6 किशोरों के डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चकेरी के शफीपुर इलाके के रहने वाले 6 किशोर जाजमऊ के बुढ़िया धाट गंगा नहाने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अ...

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में गंगा में नहाने गए 6 किशोरों के डूबने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चकेरी के शफीपुर इलाके के रहने वाले 6 किशोर जाजमऊ के बुढ़िया धाट गंगा नहाने गये थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चे किनारे नहा रहे थे। कुछ देर के बाद बच्चे बीच गंगा में नहाने चले गये। अचानक पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चे डूबने लगे। वहीं शोर शराबी सुनकर इलाके के रहने वाले मेरादुल, आजाद, लावा, रहीश ने अपनी जान को जोखिम में डालकर 6 बच्चों को बाहर निकाला। 
PunjabKesari
वहीं लक्ष्य (15) और शिवा (13) की हालत गंभीर देख पुलिस ने काशीराम अस्पताल भेजा। वहीं निखिल (14), विवेक (16), रितिक (14) और आर्यन (15) का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। चारों की हालत में सुधार होने के बाद बच्चों को परिजनों को सौपा गया। कैंट एसीपी शिवा ने बताया दो बच्चों की हालत गंभीर है उनका उपचार करवाया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!