कफील खान को किसी मामले में क्लीन चिट नहीं, सोशल मीडिया में गलत प्रचारः रजनीश दुबे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Oct, 2019 05:35 PM

kafeel khan does not have a clean chit in any case

गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान को क्लीन चिट नहीं मिली है। इस बारे में गुरुवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने सफाई दी। बताया कि बीआरडी कॉलेज में बच्चों की आक...

लखनऊः गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत मामले में आरोपी डॉक्टर कफील खान को क्लीन चिट नहीं मिली है। इस बारे में गुरुवार को प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा रजनीश दुबे ने सफाई दी। बताया कि बीआरडी कॉलेज में बच्चों की आकस्मिक मौत पर निलंबित डॉ. कफील को किसी ने क्लीन चिट नहीं दी है।

दूबे ने कहा कि डॉ. कफील चंद रोज पहले जिन बिंदुओं पर क्लीन चिट का दावा कर रहे हैं, उनमें अभी जांच पूरी नहीं हुई है। प्रमुख सचिव ने बताया कि इन आरोपों से संबंधित कुछ अभिलेख शासन की जानकारी में आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल डॉ. कफील को कहीं से भी क्लीन चिट नहीं दी गई है। आरोप है कि जिनमें कफील खुद को निर्दोष होने का प्रचार कर रहे वह गलत है। उनको किसी भी मामले में अभी क्लीन चिट नहीं दी गई।

उन्होंने बताया कि बच्चों की मौत के मामले में डॉ. राजीव कुमार मिश्रा तत्कालीन प्राचार्य, सतीश कुमार एनेस्थीसिया, डॉ कफील अहमद तत्कालीन प्रवक्ता बाल रोग विभाग को निलंबित किया गया था। डॉ. कफील पर सरकारी सेवा में रहते हुए निजी प्रैक्टिस करने का गंभीर आरोप है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!