Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Nov, 2023 09:25 AM

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यातायात विभाग ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और इसी क्रम में रविवार को दो नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना....
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में यातायात विभाग ने नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और इसी क्रम में रविवार को दो नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर अभिभावकों पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया। यातायात निरीक्षक जी डी शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा गत दिवस सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नाबालिगों द्वारा सड़कों पर वाहन चलाते हुए पाए जाने पर उनके अभिभावकों पर 25000 का जुर्माना लगाए जाने के आदेश दिये गये थे। उक्त आदेश के अनुपालन में आए दिन लगभग दो से तीन नाबालिगों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान करने के साथ ही अभिभावकों पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।
नाबालिगों का चालान काटकर उनके मां-बाप पर भी लगाया गया 25000 का जुर्माना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्ला ने बताया कि 2 नाबालिग वाहन चालकों का चालान काटने के साथ ही उनके अभिभावकों पर 25000 का जुर्माना लगाया गया। अत: अभिभावकों से अपील की जाती है कि आदेश को गंभीरता से ले अन्यथा नाबालिगों द्वारा सड़कों पर वाहन चलाए जाने एवं यातायात नियमों के उल्लंघन का दोषी पाए जाने पर अभिभावक स्वयं उत्तरदायी होंगे। यातायात विभाग की इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि यदि अभिभावक अपने नाबालिग लाडलों को मोटर साईिकल, स्कूटी या कोई अन्य वाहन देकर स्कूल, कोचिंग या माकेंट भेजते है तो सावधान हो जाएं क्योंकि अब जिले की यातायात पुलिस इनका चालान करेगी साथ ही अभिभावकों पर भी जुर्माना ठोकेगी।
ये भी पढ़ें:-
Sonbhadra News: पति से हुई कहासुनी के बाद पत्नी ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, दोनों की गई जान
सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में कथित रूप से आपसी विवाद को लेकर एक युवा दम्पति ने अनपरा विद्युत परियोजना के गरम पानी के नाले में कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज गांव के निवासी दिलीप (21) और उसकी पत्नी धनवंती (18) के बीच गत शनिवार को कहासुनी हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे नाराज़ होकर धनवंती देर शाम अनपरा परियोजना से निकलने वाले गरम पानी के नाले में कूद गयी और दिलीप भी उसके पीछे पानी में कूद पड़ा और दोनों की डूबने से मौत हो गयी। यह नाला बाद में रिहंद जलाशय में मिलता है।