Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Aug, 2024 02:37 AM
पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार भी इससे अछूती नहीं है। मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सरकार के आदेशों के बाद जन्माष्टमी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। जहां जेल...
Meerut News, (आदिल रहमान): पूरे देश में जन्माष्टमी का पावन त्यौहार आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार भी इससे अछूती नहीं है। मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में सरकार के आदेशों के बाद जन्माष्टमी को लेकर विशेष इंतजाम किए गए। जहां जेल परिसर के अंदर जेल में निरुद्ध बंदियों ने कार्यक्रम किए। इस दौरान कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बंदियों के द्वारा निभाए गए किरदार सभी का दिल मोहते हुए दिखाई दिए। इस दौरान जेल प्रशासन की तरफ से जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए खान-पान से लेकर मिष्ठान तक के इंतजाम किए गए।
बता दें कि ये तस्वीरें है मेरठ की चौधरी चरण सिंह ज़िला कारागार की जहां सरकार के आदेश के बाद जन्माष्टमी के पावन पर्व को मनाया जा रहा है। जेल प्रशासन की तरफ से जन्माष्टमी मनाने के दौरान कार्यक्रम भी किए गए जिनमे जेल में निरूद्ध बंदी प्रतिभाग करते हुए नज़र आए। इस दौरान बंदियों ने नाटकीय रूपांतरण कर कार्यक्रम किए जो सभी का दिल मोहते हुए नज़र आए। वहीं जन्माष्टमी के पावन पर्व पर जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से खान पान से लेकर मिष्ठान तक का इंतज़ाम किया गया। इस दौरान जेल परिसर को आकर्षक लाइटों से सजाया गया।
ज़ाहिर तौर पर कहा जाए तो प्रशासन कि ये पहल सराहनीय है जिसमें जेल में निरूद्ध बंदियों को जन्माष्टमी का पावन त्यौहार मनाने के साथ-साथ उन्हें घर जैसा माहौल दिया गया और बंदी भी भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन होते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्माष्टमी के पावन त्यौहार को मनाते हुए नज़र आए।