Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 12:20 PM
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुमे (शुक्रवार) की नमाज होगी। इसके लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है....
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद आज जुमे (शुक्रवार) की नमाज होगी। इसके लिए पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी थी, लेकिन ये रिपोर्ट आज पेश नहीं हो सकी। पुलिस कमिश्नर ने रिपोर्ट पेश करने के लिए समय मांगा है।
बता दें कि कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह ने रिपोर्ट तैयार करने के लिए अदालत से अगली तारीख देने की गुहार लगाई। जिसके बाद कोर्ट ने रूरत पेश करने के लिए 8 जनवरी की तारीख मुकर्रर कर दी है। अब रिपोर्ट 8 जनवरी को पेश हो सकती है। कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर 22 नवंबर को जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। इसके बाद 24 नवंबर को सर्वे किया गया। इस दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई और जनहानि भी हुई। जिसकी वजह से सर्वे रिपोर्ट तैयार नहीं हो सकी। जिसके बाद कोर्ट से रिपोर्ट तैयार के लिए अगली तारीख देने की गुजारिश की गई। कोर्ट ने अब इस मामले में 8 जनवरी की तारीख लगाई है।
19 नवंबर को सिविल जज सीनियर डिवीजन संभल स्थित चंदौसी की अदालत में संभल की शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने को लेकर कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरि, हरिशंकर जैन समेत आठ वादकारियों ने छह लोगों के विरुद्ध दावा दायर किया था। न्यायालय ने उसी दिन कोर्ट कमिश्नर रमेश सिंह राघव को नियुक्त करके सर्वे (कमीशन) किए जाने के आदेश देते हुए आगामी तिथि 29 नवंबर सुनवाई के लिए नियत की गई। कोर्ट कमिश्नर उसी शाम शाही जामा मस्जिद में टीम के साथ सर्वे करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद बीते रविवार की सुबह डीएम व एसपी की सुरक्षा में दोबारा सर्वे के लिए पहुंचे तो संभल में बवाल हो गया। जिसमें पांच लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए।